• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

यूके में भारतीय प्रवासी ने 76वां गणतंत्र दिवस गर्व और एकता के साथ मनाया

ByBKT News24

Jan 26, 2025


लंदन। 26 जनवरी 2025 – यूके में भारतीय प्रवासी ने 76वें गणतंत्र दिवस को लंदन में एक भव्य और उत्साहपूर्ण ध्वजारोहण समारोह के साथ मनाया। इस आयोजन में स्थानीय राजनेताओं, सामुदायिक नेताओं और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। इस समारोह की अध्यक्षता स्लाउ के मेयर बलविंदर सिंह ढिल्लों और जेरार्ड्स क्रॉस की मेयर प्रेरणा भारद्वाज ने की, जिन्होंने भारतीय समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और एकता को उजागर किया।समारोह की शुरुआत भारतीय तिरंगे के विधिवत ध्वजारोहण के साथ हुई, जो भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है। मुख्य अतिथियों में विंडसर के सांसद जैक रैंकिन और साउथॉल के पूर्व सांसद श्री वीरेंद्र शर्मा शामिल थे। इनके साथ स्लाउ काउंसिल लीडर डेक्सटर स्मिथ भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस के सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया।प्रमुख उपस्थित अतिथियों में शामिल थे।

• काउंसलर फ्रैंक ओ’केली

• काउंसलर सुभाष मोहिंद्रा

• काउंसलर पूजा बेदी

• काउंसलर नील राणा

• काउंसलर इफ्तिखार अहमद

• काउंसलर आदिल अहमद

• काउंसलर गुर्चरण सिंह

• काउंसलर दिलबाग परमार

• काउंसलर ध्रुव तोमर

• काउंसलर चंद्र मुवल्ला

• काउंसलर माबु शेख

यह आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रेरक भाषणों और सामुदायिक नेताओं के भावपूर्ण संदेशों के साथ जीवंत बना। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारतीय समुदाय के यूके के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने में योगदान की सराहना और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता थी।इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय आईडीयूके के संस्थापक सदस्य हृदेश गुप्ता, अजय मुरुदकर, आलोक गुप्ता और संकेंद्र तांबोली को जाता है। साथ ही, स्वयंसेवकों, प्रायोजकों और स्लाउ हिंदू मंदिर का अमूल्य सहयोग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रहा। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस दिन को यादगार बनाने में योगदान दिया।यह आयोजन न केवल यूके में भारतीय प्रवासियों की शक्ति और एकता को दर्शाता है, बल्कि लोकतंत्र, विविधता और सामुदायिक सौहार्द के साझा मूल्यों को भी रेखांकित करता है।


error: Content is protected !!