झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को 76 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान के निर्माता भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की कचहरी चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर पार्टी की ओर से माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया।उसी के उपरांत बहुजन समाज पार्टी के इलाइट चौराहे पर स्थित कैंप कार्यालय पर झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य झांसी मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार व दूसरे मुख्य झांसी मंडल प्रभारी रामबाबू चिरगईया रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू सिंह ने की। मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा गणतंत्र दिवस के 76 वर्ष बाद भी बाबा साहब के संविधान को लागू करने वालों की मंशा सही नहीं है। आज हर सरकारी संस्थान को प्राइवेट हाथों में सौंप देना देश के करोड़ों, गरीब, दलित, व पिछड़े समाज पर कुठाराघात है। रामबाबू चिरगईया ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने भारत का संविधान 1950 में तत्कालीन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौप था। आजादी के 76 वर्ष बाद भी देश की स्थिति खासकर दलित व पिछले समाज के लिए आज भी ठीक नहीं है। जिला अध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि जिस दिन बाबा साहब का संविधान सही से लागू हो जाएगा उस दिन देश का हर समाज का व्यक्ति खुशहाल हो जाएगा। इस मौके पर जिला प्रभारी कैलाश पाल मदनलाल अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार, जिला संयोजक बामसेफ डॉक्टर प्रवीण शशि, बी डी फुले अमित वेंदया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विपिन सिंह, नीरज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रामजीलाल, ओमप्रकाश सविता ,आदि ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी जनपद वासियों को बधाई दी वह अपने-अपने विचार व्यक्त किये । बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष राज वर्मा ने किया। आभार पूर्व महानगर अध्यक्ष नफीस शानू ने सभी का व्यक्त किया।इस मौके पर झांसी विधानसभा अध्यक्ष अजय तालपुरा, विधानसभा उपाध्यक्ष तबरेज मंसूरी,संतोष वर्मा बैग वाले, चंद्रशेखर पवैया, बंदना अहिरवार, सुरेंद्र श्रीवास, मीना श्रीवास, महेंद्र चौधरी, आरिफ मंसूरी,इंद्रजीत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विवेक वर्मा, आशीष अहिरवार, जितेंद्र भस्नेह, प्रकाश आंबेडकर, पूर्व महानगर अध्यक्ष आनंद साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।76वे गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जनपद वासियों को और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।