झाँसी। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ के दिशा निर्देश पर गांव-गांव जिला जिला समाज जोड़ो अभियान के तहत बुंदेलखंड प्रभारी राघव वर्मा के नेतृत्व में बड़ागांव नगर का किया विस्तार।जिसमें जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोनी उर्फ राजू सिंगार वाले,जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सोनी बांदा वाले जिला महामंत्री दिलीप सोनी औजार वाले, महानगर अध्यक्ष झांसी गोविंद शरण वर्मा जी डॉ विवेक वर्मा ने सर्व समाज के स्वर्णकार बंधुवर को एकत्रित कर चिरगांव नगर प्रभारी रामकुमार सोनी ‘नाना’ बड़ागांव नगर प्रभारी जिम्मेदारी मनोज सोनी पार्षद जी को दी गई।सर्वप्रथम सर्वसम्मति से चिरगांव नगर प्रभारी रामकुमार सोनी ‘नाना’एवं बड़ागांव नगर प्रभारी मनोज सोनी पूर्व पार्षद को नियुक्त किया गया इस मौके पर विकास सोनी, राजकिशोर,दीपू सोनी,नंदकिशोर,आशीष,सागर सोनी, चतुर्भुज सोनी,जयप्रकाश सोनी, शंकर सोनी,राम सोनी,शेखर सोनी,राजेश सोनी सोनी,आदि समाज के बंधुवर एकत्र रहे। सभी स्वर्णकार समाज के बंधुवारों ने हर्ष व्यक्त किया और सभी को माल्यार्पण कर स्वागत किया।