बच्चों के साथ दुर्घटना होने पर प्रधानाचार्य पर दर्ज होगा मुकदमा, दुर्घटना के होंगे जिम्मेदार
ईलाइट चौराहे पर खड़े फोर व्हीलर वाहनों के किए जांए चालान, ढेले नहीं लगेंगे चौराहे पर
नगर में विभिन्न चौराहों पर अतिक्रमण के कारण जैम की स्थिति, अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश
एनएचएआइ के अधिकारी को लगाई फटकार, पेट्रोलिंग व्हीकल न बढ़ने से हो रही हैं दुर्घटनाएं
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई आयोजित हुई, रोड किनारे खड़े वाहनों पर करें सख्त कार्यवाही
स्कूलों/कॉलेजो के पास रोस्टर बना कर करे रैंडमली निरीक्षण, यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर डीआईओएस को दें जानकारी
झांसी। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति/ जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने बैठक मे समीक्षा के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों/ प्रधानाचार्यों को उनके कर्त्तव्यों का बोध कराया और कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन किया जाए। स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने के दौरान यदि दुर्घटना होती है तो प्रधानाचार्य पर होगा मुकदमा दर्ज। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में प्रधानाचार्य एवं उपस्थित अध्यापकों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए कहा कि लगातार बच्चों की सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों के क्रम में अब तक क्या कार्रवाई की गई है की जानकारी उपस्थित प्रधानाचार्यों से लेते हुए कहा कि यदि बच्चा यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्कूल आता है तो तत्काल अभिभावक को नोटिस के माध्यम से जानकारी दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने ई-रिक्शा के माध्यम से आने वाले बच्चों की लिस्टिंग करते हुए अभिभावक को जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को सुरक्षित किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर में ओवरलोड टेम्पो संचालन पर परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 वर्ष पूर्ण करने वाले वाहनों का सख्ती से संचालन रोके जाने तथा नियमों के विरुद्ध मॉडिफाइ वाहन जहां तैयार किए जाते हैं उन पर परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए रोस्टर बनाते हुए रैंडमली जांच करना सुनिश्चित करें। बच्चों को बिना लाइसेंस/ हेलमेट के वाहन चलाते, ट्रिपलिंग करते पकड़े जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि अभिभावक को नोटिस दिया जा सके। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हो रहे लगातार हो रहे एक्सीडेंट पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दृष्टिगत पूर्व में निर्देश दिए गए थे की पेट्रोलिंग व्हीकल बढ़ाएँ ताकि कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं को रोका जा सके, उन्होंने लगातार पेट्रोलिंग किए जाने के निर्देश दिए। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया की धन राशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड,ईलाइट चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं मंडी चौराहा स्थायी निस्तारण हेतु कार्य प्रगति पर है। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ श्री एस0के0 अग्रवाल ने बताया कि जनपद में विभाग द्वारा लगातार बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बसों की आयु पूर्ण हो गई है सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है।यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री संदीप शर्मा , सीओ सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, एसीएमओ डॉ महेन्द्र कुमार, एनएचएआई से श्री रंजन सिंह, श्री उस्मान खान प्रधानाचार्य नेशनल हाफिज सिद्दीकी स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों से आये प्रधानाचार्य,बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।