संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
टहरौली (झांसी)। उपजिलाधिकारी अजय कुमार का स्थानांतरण मऊरानीपुर हो जाने के बाद ट्रेनी आईएएस दीपक सिंघलवाल ने सोमवार को उपजिलाधिकारी टहरौली पद का कार्यभार ग्रहण किया। 2022 बैच के अधिकारी दीपक सिंघलवाल ने राजस्थान के जयपुर से प्रारंभिक शिक्षा के बाद बीएचयू बनारस से इंजीनियरिंग की जिसके बाद बिना किसी कोचिंग संस्थान का सहारा लिए घर पर ही रहकर दो वर्ष की तैयारी में आईएएस परीक्षा क्रास कर ली। झांसी जिले में बीडीओ बड़ागांव,बीडा तथा नगर निगम में 9 महीने सेवाएं देने के बाद उपजिलाधिकारी के पद पर यह उनकी पहली तैनाती है। उन्होंने बताया कि लंबित मामलों को जल्द हल करने,जमीनी विवादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा तहसील आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निदान सहित भूमाफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।