• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

“भूजल का संवहनीय विकास एवं प्रबंधन” विषय पर एक- दिवसीय तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

ByBKT News24

Feb 5, 2025


झांसी। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, उत्तरी क्षेत्र लखनऊ, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने 05 फरवरी, 2025 को झांसी कैन्ट के व्हाइट टाइगर सैनिक इंस्टिट्यूट, झांसी में “भूजल का संवहनीय विकास एवं प्रबंधन” विषय पर एक- दिवसीय तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 150 मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विसेज़ के इंजीनियर एवं जवान, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी के छात्र व छात्राएं एवं राज्य के अन्य विभाग के प्रतिनिधियों ने ने प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश व झांसी में भूजल से संबंधित प्रमुख मुद्दों को समझने में ज्ञान को समृद्ध करने, कृत्रिम रिचार्ज, भूजल में भूभौतिकीय तकनीकों का उपयोग व भूजल गुणवत्ता संबंधी जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में भूजल प्रबंधन के लिए सार्वजनिक भागीदारी के साथ क्रियान्वन-योग्य रणनीतियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रंजन केरॉन,स्टेशन कमांडर, झांसी कैन्ट थे जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण लाभ उठाने व जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहीत किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल अखिल सिंह चरक, कमांडर वर्क्स इंजीनियर, झाँसी व लेफ्टिनेंट राकेश खरे, DCWE Contracts, CWE, झांसी भी उपस्थित थे । प्रशिक्षण समन्वयक , श्री जगदंबा प्रसाद, वैज्ञानिक-डी ने तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। उद्घाटन समारोह के अंत में जल संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण भी किया गया। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिको द्वारा 7 तकनीकी व्याख्यान पॉवर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किए गए तथा 2 भूभौतिकीय व भूजल गुणवत्ता फील्ड स्थल का प्रदर्शन किया गया । कर्नल अखिल सिंह चरक, कमांडर वर्क्स इंजीनियर, झाँसी ने भी नेट ज़ीरो बिल्डिंग विषय पर एक प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त श्री मनीष कुमार कन्नौजीया, UPGWD के द्वारा भी अटल भूजल योजना के बारे मे व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान झांसी के भूजल परिदृश्य की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी करने पर बधाई दी गई व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए । यह कार्यक्रम क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ श्री संजय गोपाल भरतरिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री अदिति सिंह, वैज्ञानिक-बी(Hg) ने किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिक श्री एबादुर रहमान, डॉ. फ़करे आलम ,श्री अमितोष चंद्र, श्री राहुल वसिष्ठ, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्री जगदंबा प्रसाद, वैज्ञानिक-डी ने प्रस्तुत किया।


error: Content is protected !!