• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के आयोजन पर थाना प्रेमनगर में की सहभागिता,थाने में पत्रावलियों को देखा

ByBKT News24

Feb 8, 2025


सम्पूर्ण थाना दिवस पर समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से करें निस्तारण, भूमि संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से करें टेक अप

 

थाने में फायर सेफ्टी उपकरण के साथ साफ-सफाई का भी किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण

 

संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस प्रतिदिन सांय फुट पेट्रोलिंग अवश्य करें, पीआरवी भी रहे 112 एक्टिव रहे

 

आज प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश, राजस्व,पुलिस की टीम मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का करें निस्तारण

 

पेशेवर अपराधी/अवैध कब्जा धारियों पर गैंगस्टर की क्षेत्रवार अद्यतन सूची तैयार करने के दिए निर्देश

 

शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक:-जिलाधिकारी

 

थाने पर आए शिकायतकर्ताओं से संवेदनशील और आत्मीयता भरा व्यवहार करना सुनिश्चित करें

 

झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने आज थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना प्रेमनगर में जन शिकायतों को सुनते हुए सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही थाने पर आने वाले शिकायत कर्ताओं के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आत्मीयता भरा व्यवहार किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि संबंधित शिकायतों का निस्तारण थाना समाधान दिवस पर प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनसुनवाई तथा सी0एम0 हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए, उन्होंने अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित न रखने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिए कि लम्बित संदर्भों की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए और जनपद, तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर लम्बित संदर्भों की भी समीक्षा करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक होना चाहिए। शिकायत जायज होने पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है। थाना समाधान दिवस पर जन शिकायतें सुनते हुए निर्देश दिए की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उनका मौके पर जाकर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें, उन्होंने पेशेवर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर लगाए जाने के भी निर्देश दिए। थाना प्रेम नगर में श्रीमती हेमलता राय एवं श्रीमती उर्मिला द्विवेदी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मौजा गड़िया गाँव प्रेमनगर झांसी में आराजी नंबर 912,913,971,व 976 ज़मीन है जिसकी हदबंदी क्रमशः दिनांक 28 सितंबर 2019 व 07 जनवरी 2019 को हो चुकी है। उक्त प्रकरण में कोई आपत्ति अपिन किसी भी न्यालय में विचाराधीन नहीं है। इसके बावजूद हमारे उक्त भूमि की पैमाइश नहीं हो पा रही है जिससे पड़ोसी श्री दयाल सिंह यादव व उनके पुत्रगण श्री शरद यादव द्वारा अवैधानिक रूप से जमीन में अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जे कर रहे हैं तथा बिक्री और निर्माण कार्य कर रहे है। जिससे भविष्य में रकवा प्रभावित होगा। अनुरोध है कि उक्त भूमि के पैमाइश को आदेश प्रदान करने की कृपा करें,साथ ही पैमाइश आदि तक किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश जारी करने की कृपा करें। शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर मौके पर जाकर जांच करते हुए नियमानुसार पैमाइश करने एवं समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने थाना प्रेमनगर में पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विवेचना पंजिका, टॉप टेन अपराधी पंजिका का अवलोकन कर टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं भूमि संबंधित प्रकरणों के नियम अनुसार समाधान किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर सहित क्षेत्र के लेखपाल,कानूनगो आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!