• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना अंतर्गत सोलर पंप हेतु की गई बुकिंग 23 सितंबर को होगी कन्फर्म, लाभार्थी कृषकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी जानकारी 

ByBKT News24

Sep 19, 2024


प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना अंतर्गत सोलर पंप हेतु की गई बुकिंग 23 सितंबर को होगी कन्फर्म, लाभार्थी कृषकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी जानकारी

 

प्रचार प्रसार के माध्यम से किसानों करे सूचित कि अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जनरेट कर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कराना सुनिश्चित करें

 

जनपद में 03 एचपी, 05 एचपी 07.5 एचपी एंव 10 एचपी सोलर पम्प की हुई ऑनलाइन बुकिंग

 

किसान सोलर पम्प का लाभ लेते हुए खेती में लागत कम कर आय बढ़ाएंगें

 

झांसी। उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद में सोलर पम्पो को क्षमतावार ऑनलाइन बुकिंग को दिनांग 23 सितंबर, 2024 को कन्फर्म किया जाएगा,जिसके मैसेज पूर्व की भांति संबंधी कृषक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन प्रेषित किए जाएंगे।उप कृषि निदेशक ने बताया कि पात्रता एवं शर्ते योजना का लाभ उठाने के लिए जिन कृषको ने विभागीय बेवसाइट www.upagriculture.com पर पंजीकरण कराते हुए बुकिंग की उन्हें प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दें कि 23 सितंबर को आपकी बुकिंग कन्फर्म करते हुए मैसेज आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया की ऐसे चिन्हित किसान जिन्हें मैसेज प्राप्त हुआ है उन्हें सूचित किया जाए कि अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जेनरेट कर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा करा दें ताकि सोलर पम्प स्थापित करने की कार्रवाही सुनिश्चित की जा सके। उपकृषि निर्देशक ने बताया कि कृषक द्वारा कृषक अंश समय से जमा न करने पर पंजीकरण स्वंय निरस्त हो जायेगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोरिंग कृषक की स्वंय की होगी और सत्यापन के समय उपर्युक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी और आवेदन निरस्त हो जायेगा। उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह ने जनपद के किसानों को जागरुक करते हुए कहा की योजना अंतर्गत सोलर पंप की जानकारी शासन स्तर से पंजीकृत फ़ोन नंबर पर ही दी जाएगी। किसी अन्य फ़ोन नंबर से या अन्य संसाधनों से कोई धनराशि जमा करने के लिए दबाव डालता है तो तत्काल कार्यालय से संपर्क करें ताकि धोखाधड़ी से स्वयं को बचाया जा सके।


error: Content is protected !!