तीर्थंकर की माता मारुदेवी ने देखे सोलह स्वप्न
महाराजा नाभिराय ने बताए स्वप्नों के फलादेश
मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज ने दिए प्रवचन
झांसी। महानगर के बड़ागांव गेट बाहर सूंजे खां खिड़की मार्ग स्थित चावला कॉलोनी के पास बनी अयोध्या नगरी में चल रहे श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागर जी महाराज के सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी संजय भैया जी मुरैना एवं बाल ब्रह्मचारी नवीन भैया जी जबलपुर के निर्देशन में गर्भकल्याणक की मांगलिक क्रियाएं एवं पूजन सम्पन्न हुई। प्रातः श्रीजी के मस्तक पर शांतिधारा करने का सौभाग्य मुकेश नायक चिरगांव, राकेश सिंघई को प्राप्त हुआ। तीर्थंकर के माता पिता श्रीमति सुलेखा – मनोज नायक, सौधर्म इंद्र श्रीमति उषा – रविन्द्र सिंघई, कुबेर इंद्र श्रीमति श्वेता – नितिन जैन, भरत चक्रवर्ती श्रीमति पूनम – संजीव जैन मिनी चिरगांव, महायज्ञनायक श्रीमति कल्पना – अरविन्द जैन कामरेड, बाहुबली श्रीमति कनिका – शशांक जैन, यज्ञनायक श्रीमति प्रिया – प्रतीक जैन, ईशान इन्द्र श्रीमति ममता – जितेन्द्र चौधरी, सानतकुमार इन्द्र श्रीमति रश्मि – गौतम जैन (सुपाड़ी), माहेन्द्र इन्द्र श्रीमति मेघा,- प्रदीप जैन महरौनी, राजा श्रेयांस श्रीमति सुलोचना – सनत नायक, राजा सोम श्रीमति प्रियंका – अमरेन्द्र ड्योढिया, महामंडलेश्वर श्रीमति अनीता – इंजी.अनिल जैन, श्रीमति नेहा – अलंकार जैन, श्रीमति अंजू – रवींद्र जैन रेल्वे, श्रीमति प्रभा – दिनेश जैन दीनू, विशेष इंद्र श्रीमति सविता – विनोद जैन ठेकेदार, श्रीमति मनीषा – मनोज सिंघई, श्रीमति निकिता – सजल जैन चैनू, जिनेन्द्र जैन शामयाना, लहर जैन, वीरेन्द्र चौधरी, रमेश चंद्र जैन बिजली, दिव्यांश जैन, भगवानदास जैन, पवन जैन सतभैया, जितिन जैन अछरौनी, यश सिंघई, मंडलेश्वर राजा मुकेश जैन वीडियो , दीपक जैन, पदम चंद जैन रानीपुर, प्रिंस जैन, जिनेन्द्र जैन बंगलाघाट, सौरभ जैन महरौनी, सीए रूपाली जैन, आरती जैन, मेघा जैन सहित अनेकों इन्द्र इंद्राणियों ने गर्भ कल्याणक की मांगलिक क्रियाएं करते हुए पूजन सम्पन्न की। इस अवसर पर वहीं सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सौधर्म इंद्र का दरबार एवं माता मरुदेवी के सोलह स्वप्नों को दिखाया गया। जिसका फलादेश महाराजा नाभिराय ने बताया। मंगलाचरण श्रीमति ऐना जैन एवं आकृति जैन ने प्रस्तुत किया। सायंकालीन महाआरती का सौभाग्य सुधीर जैन, रविन्द्र जैन, संजय जैन, राजीव जैन (चिरगांव परिवार) को प्राप्त हुआ। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य मार्गदर्शक अजित जैन, अध्यक्ष संजय सिंघई, कार्याध्यक्ष खुशाल जैन, मुख्य संयोजक दिनेश जैन डीके, कार्यक्रम संयोजक विनोद जैन ठेकेदार, परम संरक्षक हुकुमचंद जैन, मुख्य सलाहकार रमेश चंद्र जैन अछरौनी, जिनेन्द्र सर्राफ, प्रदीप जैन चैनू, उपाध्यक्ष वरुण जैन, रविन्द्र जैन चिरगांव, आलोक जैन विश्वपरिवार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जैन, ऑडिटर प्रभात जैन, जिनेन्द्र जैन, संयोजकगण शरद जैन, सचिन सर्राफ , दीपांक जैन, विशाल सिंघई ,देवव्रत बब्लू, कमल भुचेरा, सौरभ जैन बैंक, प्रमोद जैन वैरायटी, राजेश जैन लाला, प्रमोद जैन बब्बा, कमलेश जैन कामरेड, श्रीमति सरोज जैन, कल्पना जैन, सुधा सर्राफ, संगीता जैन, ममता जैन, आकांक्षा जैन,सिद्धि जैन,दीपाली सिंघई , सहित सैंकड़ों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार मंच संयोजक अंकित सर्राफ ने व्यक्त किया।
आज 11 फरवरी को होगा तीर्थंकर भगवान का जन्म, नगर में निकलेगी शोभायात्रा
आयोजन समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को प्रातः 6:30 बजे अभिषेक शांतिधारा के पश्चात सुबह 7:30 बजे तीर्थंकर भगवान के बालक स्वरूप आदिकुमार का जन्म होगा। तत्पश्चात महाराजा नाभिराय के दरबार में बधाइयां संपन्न होगी। मुनिश्री के प्रवचन पश्चात सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल बड़ागांव गेट बाहर स्थित अयोध्या नगरी से मुरली मनोहर मंदिर, घासमण्डी, परवारन, गांधी रोड होकर वापस कार्यक्रम स्थल तक जन्मकल्याणक की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सौधर्म इन्द्र हाथी पर सवार होकर एवं अन्य इन्द्र बग्घियों पर सवार होकर हजारों श्रद्धालुओं सहित गाजे बाजों के साथ नगर की फेरी लगाएंगे। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर बनी भव्य पाण्डुक शिला पर सौधर्म इन्द्र सहित समस्त मुख्य इंद्रों एवं अनेकों श्रावकों के द्वारा तीर्थंकर बालक आदिकुमार का जन्माभिषेक किया जाएगा। शाम 07 बजे महाआरती तत्पश्चात शास्त्र सभा एवं सौधर्म इन्द्र द्वारा ताण्डव नृत्य, बालक आदिकुमार का पालना एवं बाल क्रीड़ा के मांगलिक दृश्यों का मंचन होगा।