भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर न्यूनतम पेंशन ₹5000 मासिक करने की मांग की
झांसी। दिनांक 19.9.2024 को भारतीय मजदूर संघ जिला झांसी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी को सौंप कर “कर्मचारी पैंशन स्कीम (ई पी एस)1995″के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन ₹1000/. से बढ़ा कर ₹5000/_प्रति माह करने की मांग की, पेंशन राशि को मंहगाई भत्ता से जोड़ा जाए तथा पेंशन धारकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने की मांग भी इस ज्ञापन के द्वारा की गई है। इस अवसर पर चंद्रकांत चतुर्वेदी ने बताया कि कर्मचारी पैंशन योजना 1995 के अंतर्गत आने वाले पेंशन धारकों को 2014 से प्रतिमाह ₹1000/. मात्र न्यूनतम पेंशन मिल रही है। मंहगाई के युग में यह राशि कुछ भी नहीं है। वर्तमान में 78 लाख पेंशन धारक इस योजना में शामिल हैं जिन को मंहगाई भत्ता का लाभ भी नहीं मिलता है, अतः न्यूनतम पेंशन राशि ₹5000/. मासिक मंहगाई भत्ता सहित दी जाना चाहिए। ज्ञापन भेंट करने हेतु विभाग प्रमुख चंद्रकांत चतुर्वेदी के नेतृत्व में रमाकांत सचान, अनिल कुमार तिवारी, अवधेश सक्सेना, महेश नगाइच. वेद प्रकाश पुरोहित ,बिंद्रावन शिवहरे, डी के सोनकिया, सुश्री ज्योति मिश्रा, ओ पी शर्मा, पुत्तू सिंह आर के ठाकुरानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।