• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

“समृद्ध भारत-विकसित भारत” के स्वप्न को साकार करने हेतु महत्वपूर्ण कदम: मण्डल प्रमुख

ByBKT News24

Feb 14, 2025


पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान, विश्ववकर्मा योजना, जीएसटी एक्सप्रेस तथा डिजीटल बिजनेस आदि ऋण प्रदान किए

 

पंजाब नैशनल बैंक में एम.एस.एम.ई. ऋण एक्सपो का आयोजन सम्पन्न

 

झांसी व ललितपुर में एक दिवसीय एम.एस.एम.ई. ऋण एक्सपो का आयोजन

 

झांसी। झांसी मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल ने इस संबंध में बैंक के विजन को बताया कि यह एक्सपो, बैंक की इस सेक्टर की ऋण योजनाओं को सशक्त रूप में अपने सभी ग्राहकों तक पहुंचाने का माध्यम है और मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प “समृद्ध भारत-विकसित भारत” के स्वप्न को साकार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री बंसल ने अपनी बात को बढाते हुए आगे बताया कि बैंक ने विगत सप्ताह में आयोजित गृह ऋण एक्सपो की सफलता के बाद, बैंक द्वारा पूरे भारत में एकसाथ लगभग 200 से अधिक स्थानों पर यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है और इसमें सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं जैसेः पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान, विश्ववकर्मा योजना आदि के साथ ही जीएसटी एक्सप्रेस तथा डिजीटल बिजनेस आदि ऋण प्रदान किए जा रहे हैं। मंडल प्रमुख श्री बंसल ने बताया कि हमारे द्वारा इस तरह का आयोजन झांसी के साथ ही ललितपुर जिले में भी किया गया और ललितपुर जिले के उद्यमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो क्योंकि यह झांसी से लगभग 100 कि. मी. दूर स्थित है। हमारा बैंक बेहतर ग्राहक सेवा में अग्रणी रहने के लिए सभी मानदंडों का अनुपालन करते हुए बेहतरीन ग्राहक सेवा प्रदान करता है। मंडल प्रमुख ने सभी ग्राहकों को बताया कि इस आयोजन में लगभग 82 करोड़ रूपये के नए ऋण आवेदन प्राप्त हुए और उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारे बैंक से ज्यादा और जल्दी सेवा कोई भी बैंक प्रदान नहीं कर सकता है और सभी ग्राहकों को त्वरित ऋण और अन्य सेवाओं के लिए बैंक तत्पर है। सभी ग्राहकों की अपेक्षाओं में खरा उतरने के लिए बैंक और मंडल कार्यालय के सभी कार्मिक सदैव मौजूद रहते हैं और ग्राहक सेवा का उच्चतम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। हमारे बैंक द्वारा त्वरित और पारदर्शी ऋण सेवाओं को ग्राहकों के लिए कम से कम समय और आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपलब्ध करा दिया जाता है और जिसका कोई अन्य बैंक मुकाबला नहीं कर सकता है। यह प्रयास 130 वर्षों से सतत जारी है और लगातार जारी रहेगा। इस ऋण एक्सपो में प्रधान कार्यालय के प्रतिनिधि/सहायक महाप्रबंधक श्री धीरज कुमार झा ने बताया कि यह एक्सपो, बैंक के व्यवसायिक ऋण उत्पादों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आयोजन है और यह हर उन लाभार्थियों के लिए है जो इस तरह के ऋण का लाभ लेकर अपने व्यापार शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने व्यापार का आकार बड़ा करना चाहते हैं। उन्होने बताया कि एम.एस.एम.ई. ऋण युवाओं और रोजगार को प्रारम्भ करने वाले उन पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है जो हमारे देश की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार श्रृजन में अहम् भूमिका निभाना चाहते हैं। कार्यक्रम में झांसी व ललितपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी श्री आई.के. कोचर, विवेक बंसल, बिशन सिंह यादव, कैलाश नारायण गुप्ता, सी.ए. श्री जे.पी. अग्रवाल जी बुन्देलखंड चैम्बर ऑफ काॅमर्स, झांसी के सचिव श्री धीरज खुल्लर एवं संयुक्त सचिव श्री अमित सिंह सहित प्रमुख व्यवसायियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल, उप मंडल प्रमुख श्री धीरेन्द्र कुमार शशि, पीएनबी, सिटी बैंक प्रबन्धक श्री कुमार गौरव, अग्रणी जिला प्रबंधक ललितपुर सहित अन्य बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जीतेंद्र कुमार अहिरवार और सभी व्यवसायियों का धन्यवाद ज्ञापन रैम प्रभारी/सहायक महाप्रबंधक श्री मनीष राय ने किया।


error: Content is protected !!