झांसी। आज केंद्रीय बजट पर गोष्ठी मऊरानीपुर के एक विवाह घर में संपन्न हुई। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह रहे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक गिरी ने की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा यह कार्यक्रम इसलिए रखा गया है ताकि बजट का महत्वपूर्ण समझ में आए नहीं तो बजट पेश होता है संसद तक सीमित हो जाता है देश की आजादी के बाद 67 साल बाद तक बजट का साइज 2014 में 16 लाख रुपए तक का हो पाया था पूरे देश भर के विकास के लिए उसमें सड़क भी है कोर्ट भी है अस्पताल भी सभी का विकास होना था और मोदी जी ने ये बजाय 16 लाख से बढ़ाकर 10 साल में यानी 2025 मैं 50 लाख से अधिक पहुंच गया है आप इसी से विकास का अंदाजा लगा लीजिए पहले मऊरानीपुर आने में कितना समय लगता था आज जो है वहां से चले और बिना समय लगे यहां पहुंच गए किसानों के लिए मोदी ही बौछार सी कर दी प्रधानमंत्री किसान धन-धान्य योजना उसमें एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा जिसमें अच्छे बीज अच्छे फसल लेने में लाभ मिलेगा आप ने देखा होगा मध्यवर्ग के लिए मोदी ने इस बार पिटारा खोल दिया जिस लाभ की कल्पना नहीं कर सकते थे सोचते थे कि 7 लाख से 8 लाख 9 लाख 10 लाख होगा लेकिन 12 लाख कर दिया इसके लिए हमें मोदी जी को अभिनंदन का पत्र लिखना चाहिए 14 से अधिक देशों ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया है और सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिला है वह नरेंद्र मोदी जी को ,मोदी जी ने जो कहा वह किया 2014 से पहले आए थे उन्होंने कहा गरीबों का दुख दूर करना है देखते ही देखते 11 करोड़ शौचालय बना दिए गरीबों का बैंक अकाउंट नहीं था 52 करोड़ से अधिक लोगों का बैंक अकाउंट खुल गया जब कोरोना के समय था तब पूरा देश बंद था तब इन्हीं बैंक अकाउंट के माध्यम से 11 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसा पहुंच गया तथा 20 करोड़ महिलाओं के अकाउंट में पैसा पहुंच गया प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर अलग-अलग योजना चल रही हैं देश की आजादी से कई सालों तक शुद्ध पानी के लिए आदमी तरसता था लेकिन हर घर नल योजना के तहत उसके घर में शुद्ध पानी पहुंच रहा है इसी क्रम मैं झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने भी अपने वक्तव्य रखते हुए कहा कि जब इंदिरा गांधी जी की सरकार थी तो टैक्स 75% था और सरचार्ज के बाद ये 97% हो जाता था उनका नारा था गरीबी हटाओ लेकिन वो देश मैं और गरीब बनाने मैं लगी थी ,मोदी सरकार 12 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रही है,किसान क्रेडिट कार्ड 3 लाख से जगह 5 लाख का हो गया जिससे गरीब किसानों को बहुत लाभ होगा 42000 करोड़ केन बेतवा को सौगात मिली है अगर सबसे ज्यादा लाभ होगा तो रानीपुर कटेरा मैं होगा।जिलाध्यक्ष अशोक गिरी ने कहा कि यह बजट आम जनता के लिए है माध्यम वर्ग के लिए है ,देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा कर रही है एवं दिल्ली ने भरोसा कर के वहां पर भाजपा की सरकार बनवा दी। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।संचालन जिला मंत्री प्रमोद चतुर्वेदी एवं आभार जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत ने किया। मंचासीन रहे झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक गिरी, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधान परिषद सदस्य रामतीरथ सिंहल,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू,पिछड़ा वर्ग सदस्य कुलदीप शर्मा,जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत, अरुण सिंह, प्रदीप पटेल, सहजेंद्र सिंह बघेल, उदय लुहारी ,प्रमोद चतुर्वेदी ,दिनेश सिंह परिहार ,प्रीति शर्मा ,आनंद परिहार ,सरोज दुबे, डॉ रमेश श्रीवास,प्रतिपाल सिंह झांकरी,कृष्ण चंद्र तिवारी ,रोहित सोनी ,दिनेश राजपूत ,मुकेश पटेल , जयशंकर देवलिया,नेहिल सिंघाई,अमित जादौन ,शत्रुघ्न परिहार ,आयुष श्रीवास ,अनुज मिश्रा,सुधांशु अवस्थी आदि उपस्थित रहे।