• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

स्वामी जी का कथन हर घर गीता हर कर गीता, लाने का प्रयास अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ झांसी

ByBKT News24

Feb 17, 2025


झांसी। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल और राष्ट्रीय संगठन मंत्री और प्रभारी श्रीमती किरन अग्रवाल के संरक्षण में महिलाओं ने , अमृत कुंभ के अवसर पर वैदिक संस्कृति और ऋतु में राजा बसंत के छा जाने पर सब का मन प्रकृति की सुंदरता को देखकर उत्सव के लिए उत्साहित हो जाता है इसी संदर्भ में स्वामी कृष्ण देव गिरी जी अयोध्या राम मंदिर कोषाध्यक्ष महाराज की वाणी और सपना हर घर गीता हर कर गीता को मूर्त रूप देने का प्रयास करते हुए श्रीमती मृदुला अग्रवाल के द्वारा अपनी संस्था को वैदिक संस्कृति हिंदुओं के महान धार्मिक ग्रंथ वैदिक ग्रंथ पवित्र गीता जी के महत्व को बता कर बसंत को रंगीन बना दिया और उनकी कक्षा के बारे में जानकारी दी जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया इसको उत्सव की तरह मनाया गया धरा ने ओढी पीली चादर, सूरज ने सुनहरी किरणें बिखेरी, घर आँगन में फूल खिले, मौसम ने ली अँगड़ाई। इसको चरितार्थ करते हुए। आयोजक टीम ने मनोरंजन के लिए गेम और गीता से संबंधित प्रश्न भी पूछे और मसाले की ज्वेलरी बनाने का सुंदर आयोजन किया इन ज्वेलरी के आगे सोने की ज्वेलरी भी फेल थी मसाले की ज्वेलरी में प्रथम ज्योति द्वितीय चंदा तृतीय बीना को चुना गया और सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर , मृदुला किरण , राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनीता , झांसी मंडल संगठन मंत्री रेखा , अध्यक्ष ममता पार्षद उपाध्यक्ष विमल,कोषाध्यक्ष रितु अग्रवाल सचिव सीमा मनीषा उपस्थित रहे, तथा,सुषमा भावना, ममता, गीता, जूली, संगीता, दीपा, सुमन,अर्चना रजनी, भारती, सुमन बीना, ज्योति, नीलमणि, चंदा, अंजू व मीना अनीता, बबिता, आरती, प्रीती, अनु, सपना, ऊषा, सुषमा, मधुलिका, रिया, सरिता, नीलम, रश्मि, रेनु, स्वाति, लीला, स्मिता, शालिनी, मालिनी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सचिव श्रीमती सीमा सागर ने सबका आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!