झांसी।आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा ने रानी लक्ष्मी बाई की नगरी में नव आगंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह को पदस्थापन पर शॉल पहना कर, श्रीफल एवं बुके भेंटकर बधाई दी।
हमारा संगठन आपको शुभकामनाए देता है एवं आपके पदस्थापना से अत्यंत प्रसन्न है।
आपकी नियुक्ति के साथ हम सब महिलाएं आशा करते है कि झांसी छेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और समाज की भलाई के लिए सफलता पूर्वक कार्य करेगी।
आपके द्वारा किए गए कार्यों में हमे पूर्ण विश्वास है।
आपने हमें आश्वस्त भी किया कि हम लोगो को कभी कोई दिक्कत हो तो सीधे आपसे संपर्क करे।
प्रेमलता सेन,अंजू सिंह ,रेखा श्रीवास, कीरती सक्सेना, सोनिया नायक ,वर्षा नामदेव इत्यादि उपस्थित रहे।