झांसी। जहां आज आधुनिकता के दौर में लोगों में आपसी संबंधों में मिठास खत्म होती जा रही है। ऐसा माना जाने लगा है कि इस कलयुग में लोगों में मानवता, इंसानियत और ईमानदारी नहीं रही है, लेकिन आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनमें इंसानियत और ईमानदारी मौजूद है।ऐसी ही इंसानियत की मिसाल ग्राम प्रधान कोटखेरा राममिलन यादव ने पेश की है। ग्राम प्रधान के अनुसार बुधवार की दोपहर वह नंदनपुरा स्थित पीएनबी बैंक शाखा के निकट जूस पी रहे थे , वहीं पर किसी अनजान व्यक्ति के 50000 रूपए सड़क पर पड़े मिले। उन्होंने उन रूपयों को बैंक शाखा प्रबंधक को देते हुए बताया कि यह 50 हजार रुपए सड़क पर पड़े मिले हैं जिसके हों वापस कर दें। कुछ देर बाद खोड़न निवासी प्रकाश यादव ने बैंक शाखा में पहुंचकर बताया कि मेरी डायरी में से 50 हजार रुपए गिर गए थे ।शाखा प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरे चेक करवाने के बाद प्रकाश यादव को उक्त रूपए सौंप दिए। जिससे एक बार फिर सिद्ध हो गया कि ईमानदारी आज भी जिंदा है।
