झांसी। इंडिया इंसेक्टिसाइड लिमिटेड के तत्वावधान में विकास खंड मोंठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगांव में उत्पाद प्रबंधन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के उन्नत शील किसान हरनाम सिंह ,मोनू राजपूत, डॉ नन्ना, दिनेश राजपूत ,मानवेन्द्र सिंह राजपूत सहित लगभग 70 किसानों ने प्रतिभाग किया। जागरूकता दिवस में डॉ मयंकर सिंह द्वारा छिड़काव यंत्रों,कीटनाशक एवं पीपीई किट के सुरक्षित प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर संजीव कुशवाहा भी मौजूद रहे।
