• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जनता दल‌ यूनाइटेड के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन भेजा गया

ByBKT News24

Feb 21, 2025


हमीरपुर जिले में पत्रकार के अपहरण व मारपीट की घटना पर तत्काल जांचकर कानूनी कार्यवाही करें

 

बांदा। आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर जनता दल‌ यूनाइटेड के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन भेजा, और बताया कि हमीरपुर जिले में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। हाल ही में बिंवार थाना क्षेत्र के उमरी गांव में पत्रकार के अपहरण व उसके साथ की गई निर्मम मारपीट की घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।मामले के अनुसार, ग्राम प्रधान कपिल वर्मा ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर संबंधित पत्रकार का अपहरण कर उसे गौशाला में बंधक बनाया और बेल्ट व डंडों से बेरहमी से पीटा। इस जघन्य अपराध के बावजूद पुलिस द्वारा न तो पीड़ित का मेडिकल कराया गया और न ही एफआईआर दर्ज की गई। यह स्थिति न्याय व्यवस्था की निष्क्रियता को दर्शाती है।यह कोई अकेली घटना नहीं हैय बीते एक वर्ष में हमीरपुर जिले में यह दूसरी बड़ी घटना है,और संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले और झूठे मुकदमों का दर्ज होना एक आम प्रवृत्ति बनती जा रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सरकार इस गंभीर विषय पर संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करे।ग्राम प्रधान कपिल वर्मा और उसके सहयोगियों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। पीड़ित पत्रकार का शीघ्रता से मेडिकल परीक्षण कराया जाए और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए। हमीरपुर जिले सहित संपूर्ण बुंदेलखंड में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाई जाए।यदि इस मामले में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो हम मजबूर होकर आयुक्त महोदय कार्यालय, बांदा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में उग्र धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी, दिव्यांग प्रकोष्ठ जदयू जिला अध्यक्ष बांदा श्रीराम प्रजापति, जिला महासचिव दिव्यांग प्रकोष्ठ जदयू बांदा बिहारी लाल, पूनम देवी तहसील अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ जदयू बांदा, शमशेर सिंह, प्रमोद, भोला चुन्नीलाल,महेश मोहन निषाद ,सोनू वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।


error: Content is protected !!