झाँसी। नरेश श्रीमंत गंगाधरराव जू नेवालकर के दत्तक पुत्र श्रीमंत दामोदरराव जू नेवालकर के पांचवीं पीढ़ी के वंशज श्रीमंत अरुणराव जू नेवालकर ने 80 वर्ष की आयु में आज 22 फरवरी प्रातः 06 : 15 बजे नागपुर स्थित निवास पर अन्तिम सांस ली। प्रभु पुण्यात्मा श्रीमंत जू को श्रीचरणों में समष्टि कर मोक्ष प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को असीम दुःख के समय धैर्य और सम्बल प्रदान करें। राव परिवार के सम्पर्क में रहे सांस्कृतिक सरोकारी संजय राष्ट्रवादी ने बताया कि अन्तिम संस्कार 22 फरवरी को सांयकाल 3 बजे नागपुर में ही किया जाएगा…. सुपुत्र छठी पीढ़ी के वंशज श्रीमंत योगेश राव झाँसीवाले उन्हें मुखाग्नि देगे। श्रीमंत सुपुत्र योगेश राव झाँसीवाले, पुत्रवधु प्रीति, पौत्र प्रियेश, पौत्री धनिका और सुपुत्री गायत्री मोदी, दामाद चेतन मोदी आदि सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।