• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मिला

ByBKT News24

Sep 20, 2024


समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मिला

झांसी। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग श्री चंद्रजीत प्रसाद से मिला और नगर में व्याप्त बिजली की समस्याओं पर चर्चा की। सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि गोला कुआं क्षेत्र में न्यूटल में करंट आने के कारण क्षेत्रवासी परेशान है विद्युत खंभों पर करंट आ रहा है समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर18001803023 पर शिकायत दर्ज करा दी गई थी लेकिन शिकायत को क्लोज दिखा दिया गया जबकि अभी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है जब टोल फ्री नंबर पर समस्या का स्टेटस जानने के लिए फोन किया तो वहां से बताया गया की समस्या संख्या 19092403054 का समाधान किया जा चुका है जब उनसे इस बारे में कहा की समस्या का समाधान नहीं हुआ आपने शिकायत कैसे क्लोज कर दी है तो उन्होंने जवाब दिया कि इस नंबर से बताया गया की समस्या का हल कर दिया गया जब उसे पर फोन किया गया तो वह मुन्नालाल पावर हाउस का नंबर था अतः किस व्यक्ति ने फोन करके शिकायत को खत्म करा कर गुमराह किया यह गंभीर विषय है उसकी जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। एवं समस्या का निराकरण तत्काल किया जाए।एस ई श्री चंद्रजीत प्रसाद ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ,क्षेत्र की समस्या को भी उन्होंने निराकरण के लिए आदेश किया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री अजय सूद मनीष कश्यप अभिषेक दिक्षित आशीष बाजपेई यशवीर पिपरिया आलोक ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!