• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मा0 प्रधानमन्त्री जी द्वारा बटन दबाते ही जनपद के 208622 कृषकों की खाते में पहुंची प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

ByBKT News24

Feb 24, 2025


 

** मा0 प्रधानमन्त्री जी द्वारा बटन दबाते ही जनपद के 208622 कृषकों की खाते में पहुंची प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

** जनपद के किसानों के खातों में पहुंचे 41करोड़, 72लाख, 44हजार रुपए

** 01 मार्च से जनपद में ₹2425/-कुं0 एमएसपी पर होगी ख़रीद, अधिक से अधिक किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें:-सीडीओ

** किसानो द्वारा फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के बाद ही मिलेगा योजनाओं का लाभ,सीएससी पर जाकर ऑन लाइन फार्मर रजिस्ट्री कराएँ

** 70 वर्ष से अधिक आयु के किसान को भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, करा सकेंगे 05 लाख रुपये तक फ्री इलाज

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
बिहार भागलपुर से किसानों को एक बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत बैंक खातों में जमा कराई गई किसान
सम्मान निधि।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अनेकों किसानों ने देखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने उपस्थित किसानों सहित जनपद के 208622 योजना अंतर्गत लाभार्थी किसानों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर जल्द-से जल्द तैयार करा लें, उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त होगा। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाते हैं तो योजनाओं के लाभ से वंचित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री की जिम्मेदारी कृषि विभाग की है परंतु जल्द से जल्द जनपद के समस्त कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों को दायित्व निर्धारित किए गये हैं। फ़ॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में जिला कार्यक्रम विभाग, मत्स्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग जो सीधे किसानों से जुड़े हुए हैं। सभी को प्रत्येक दशा में क्षेत्र में 10-10 फार्मर रजिस्ट्री तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान उप कृषि निदेशक श्री महेंद्र पाल सिंह ने किसानों को बताया कि 01 मार्च 2025 से जनपद में 2425/- कुंटल एमएसपी की दर से गेहूं क्रय केन्द्र संचालित किए जाएँगे, जनपद में लगभग 68 गेहूँ क्रय केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने उपस्थित किसान प्रतिनिधियों एवं किसानों से क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण कराए जाने का सुझाव दिया ताकि अधिक से अधिक एमएसपी का लाभ किसानों को प्राप्त हो सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री दीपक कुशवाहा, श्री लल्ला सिंह, श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री संजय विलियम तथा किसान गण उपस्थित रहें।
————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!