चैलेंजर ट्रॉफी में मास्टर ब्लास्टर और उप्र पावर कॉरपोरेशन की टीम जीती
प्रभात यादव ने जड़ा शतक
झांसी।सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड पर चैलेंजर ट्रॉफी के तीसरे सीजन का शुभारंभ हुआ। सीजन का पहला मैच UPPCL झांसी और बुंदेले वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें UPPCL झांसी ने बुंदेले वॉरियर्स को 10 विकेट से हरा दिया।
UPPCL झांसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बुंदेले वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन पर ऑल आउट हो गई। बुंदेले वॉरियर्स की ओर से प्रदीप विश्वरी ने 21 व आकाश ने 9 रन बनाए। UPPCL झांसी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए इं. सुनील गौतम ने 3, अमित कुमार ने 2 व अतुल, शिवम व अनिल ने 1–1 विकेट झटके।
UPPCL झांसी ने इस आसान लक्ष्य को गौरव राजपूत 40 व अनिल पाल के 23 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की।
शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान इं. सुनील गौतम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा मुकाबला मास्टर ब्लास्टर व रेलवे 11 की टीमों के बीच खेला गया। मास्टर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभात यादव के शानदार नाबाद 102, डॉ. देवेंद्र यादव के 39 व केतन कुशवाह के 17 रनों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य दिया। रेलवे 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन ने 2, मनोज रायकवार व राजेंद्र कुमार ने 1–1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे इलेवन 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना सकी। और मास्टर ब्लास्टर ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया। रेलवे इलेवन की ओर से सुजय यादव ने 42 व सचिन कुमार ने 34 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर की ओर से केतन कुशवाह ने 3, चंदन व शीलेंद्र यादव ने 2–2, रवि कुशवाह व राकेश साहू ने 1–1 विकेट लिया।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रभात यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ झांसी के सचिव बृजेंद्र यादव, सुजय यादव, मनीत राजपूत, अमरपाल, सुनील गौतम, शैलेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, महेंद्र सिंह, मनोज बॉडी, रामनारायण, राजू यादव, मनोज यादव, डॉ देवेंद्र यादव, आदि उपस्थित रहे ।