• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

श्री गुरु हरकिशन महाविद्यालय, झाँसी की NSS इकाई ने भिक्षावृत्ति रोकने हेतु चलाया जागरूकता अभियान

ByBKT News24

Feb 26, 2025


श्री गुरु हरकिशन महाविद्यालय, झाँसी की NSS इकाई ने भिक्षावृत्ति रोकने हेतु चलाया जागरूकता अभियान

झाँसी, 26 फरवरी 2025 श्री गुरु हरकिशन महाविद्यालय, झाँसी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य भिखारियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना था।

NSS स्वयंसेवकों ने झाँसी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भिखारियों से संवाद किया और उन्हें बताया कि मेहनत और स्वावलंबन से वे बेहतर जीवन जी सकते हैं। स्वयंसेवकों ने भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों को समझाते हुए उन्हें स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री राम कुमार वर्मा ने कहा, “हमारा प्रयास है कि भिक्षावृत्ति को समाज से समाप्त किया जाए और सभी को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले। NSS इकाई इस दिशा में निरंतर कार्यरत रहेगी।”

अभियान के दौरान पोस्टर, बैनर और प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से भिखारियों को जागरूक किया गया। कई भिखारियों ने इस पहल की सराहना की और स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।

नगरवासियों और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर जयश्री दसानी व कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर त्रिपाठी ने भी NSS इकाई के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे जागरूकता अभियानों को और अधिक व्यापक रूप से चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस मौके पर डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, श्री सोनकर, जी श्री मनोज जी, श्री धीरज जी के इत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम अधिकारी श्री राम कुमार वर्मा जी ने आभार व्यक्त किया ।

 


error: Content is protected !!