• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ऑल इण्डिया गार्ड्स कॉन्सिल के झाँसी शाखा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर झाँसी स्टेशन पर कार्यरत सभी महिला ट्रेन मैनेजर्स का सम्मान समारोह किया गया.

ByBKT News24

Mar 8, 2025


ऑल इण्डिया गार्ड्स कॉन्सिल के झाँसी शाखा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर झाँसी स्टेशन पर कार्यरत सभी महिला ट्रेन मैनेजर्स का सम्मान समारोह किया गया.
आयोजित कार्यक्रम में स्टेशन डायरेक्टर श्रीमती सीमा तिवारी, पर्यवेक्षक श्री संजीव गौतम द्वारा सभी महिला ट्रेन मैनेजर्स पूजा देवी, अंजलि परमार, काजल राजपूत, रुपम कुमारी, दीपिका गुप्ता, प्रगति वर्मा एवं AIGC महिला विंग पदाधिकारी प्रगति सेंगर, ऋतु का मेडल और गुलदस्ते से सम्मान किया गया. सुश्री श्वेता गौड़ से ट्रेन 11108, बुंदेलखंड एक्सप्रेस चलवाई गयी.
इस मौके पर AIGC शाखा सचिव अमरेश चित्रांश के अलावा के. एस. शुक्ला, मंडल से एच. सी. साहू, अमर गुप्ता, विजय नामदेव, सनी कामरा, सुनील राय, शरीफ अहमद, अशोक श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना, राजीव रायकवार, कैलाश अग्रवाल , दीपक श्रीधर, बब्लू मीणा, राहुल शर्मा, सलमान, गौरव रायकवार, हर्ष तथा मीडिया प्रभारी धीरज परिहार मौजूद रहे. शाखा सचिव अमरेश चित्रांश द्वारा अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.


error: Content is protected !!