मुख्यमंत्री जी ने झांसी मण्डल के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
किसानों को औषधीय फसलों के उत्पादन हेतु करें प्रेरित: मा0 मुख्यमंत्री जी
जन आरोग्य मेलों में संक्रमित रोगों के लक्षण एवं रोकथाम से आमजन को करें जागरुक
अमृत पेयजल योजना के शेष कार्यों को 31 मार्च तक करायें पूर्ण
आई0जी0आर0एस0 व राजस्व वादों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करायें
परियोजनाओं के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष दें ध्यान
झांसी में परियोजनाओं के अभिनव प्रयोगों की सराहना की
ट्रैफिक सुगमता हेतु स्ट्रीट वैण्डर्स को जगह आवंटित की जाये
सड़कों पर पार्किंग न हो, टैक्सी स्टैण्ड संचालन हेतु स्थल चयनित किये जाये
—————————
झांसी: आज मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में उनके भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जनपद ललितपुर एवं जालौन के जिला प्रशासन एवं मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
समीक्षा बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि झांसी मण्डल में शासन द्वारा लक्षित विकास कार्यों को गति लाते हुये शीध्रता के साथ पूर्ण करें, जिससे जनसामान्य को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होने निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी झांसी मण्डल क्षेत्र में किसानों को अपने खेतों में स्थानीय जलवायु के अनुरुप औषधीय फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित करें, जिससे सरकार की मंशानुरुप अन्नदाताओं को औषधीय फसलों की बिक्री पर अधिक से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेलों में संक्रमित बीमारियों के लक्षण एवं रोकथाम हेतु मेले में आने वाले लोगों को जागरुक करें।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली राजस्व वादों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सचिवालयों को जन उपयोगी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाये।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में रोस्टर के अनुरुप निर्बांध रुप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की शिकायतों पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये निस्तारित किया जाये, जिससे आगामी ग्रीष्मकालीन समय में लोगों को गर्मी की समस्या से राहत प्राप्त हो सके।
विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने निर्देशन में कहा कि जनपद झांसी में जनसामान्य की सुविधानुसार इन्टीग्रेटेड काॅम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाये, जिससे जनपदवासियों को सामूहिक आयोजन हेतु सुविधा स्थल प्राप्त हो सके।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने बुन्देलखण्ड में पेयजल आपूर्ति में वृद्धि लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में लक्षित पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य शीध्रता के साथ पूर्ण कर आमजन को शत-प्रतिशत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पूर्ण की जाये। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में लक्षित अमृत परियोजनाओं के शेष कार्यो को 31 मार्च तक शीध्रता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करायें।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा झांसी मण्डल क्षेत्र के तीनों जनपदों में लक्षित परियोजनाओं के तहत कराये गये निर्माण कार्यों के अभिनव प्रयोगों एवं पूर्ण परियोजनाओं की गुणवत्ता पर तीनों जनपदों के जिला प्रशासन के प्रयासों को सराहा गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने झांसी शहर में ट्रैफिक सुगमता हेतु स्ट्रीट वैण्डर्स को जगह आवंटित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सड़कों पर पार्किंग न हो और टैक्सी स्टैण्ड संचालन हेतु स्थल चयनित किये जाये, जिससे जनसामान्य के आवागमन में सुगमता रहे।
समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरधा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश श्री राकेश सचान, मा0 मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण उत्तर प्रदेश श्री स्वतंत्र देव सिंह, मेयर श्री बिहारी लाल आर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम, विधायक सदर श्री रवि शर्मा, विधायक बबीना श्री राजीव सिंह पारीछा, विधायक डॉ रश्मि आर्य, विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत, विधान परिषद सदस्य श्री बाबूलाल तिवारी, विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंघल, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, अध्यक्ष गौ-सेवा आयोग श्री श्याम बिहारी गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गिरी, महानगर अध्यक्ष श्री हेमन्त परिहार सहित पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक सिंह, मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे, डीआईजी श्री केशव कुमार चैधरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण श्री आलोक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
——————–
जिला सूचना कार्यालय, झांसी द्वारा प्रसारित