• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सूबे के मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है महिलाओ के हित में न्याय करेंगे …..रागिनी तिवारी जिला अध्यक्ष जदयू महिला प्रकोष्ठ बांदा

ByBKT News24

Mar 20, 2025


सूबे के मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है महिलाओ के हित में न्याय करेंगे …..रागिनी तिवारी जिला अध्यक्ष जदयू महिला प्रकोष्ठ बांदा

 

बांदा – विगत पखवाड़े में नीति एवं सामाजिक कार्यों के बारे में सामाजिक असंतुलन से पीड़ित,शोषित,गरीब लोगों की आवाज बन गई,जेडीयू से महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश अध्यक्षा शालिनी सिंह पटेल के साथ,सोची समझी नीति से कुछ लोगों के द्वारा किया गया असभ्य/अभद्र व्योहार स्तब्ध एवं अपमानित करने वाला था। जिसको लेकर जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी एवं उनके कुछ नुमाइंदो के द्वारा की गई अभद्रता के साथ गतिरोध बनते हुए,आमरण अनशन की विभीषिका तक पहुंच गया था।
जेडीयू के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल एवं स्थानीय सजातीय मजलिसों के दौर में बने समीकरणों के साथ प्रशासनिक अधिकारी राजेश वर्मा के ही द्वारा आमरण अनशन के पांचवें दिवस में कार्यवाही का आश्वासन देकर खुद ही गतिरोध खत्म करते हुए,अनशन को समाप्त कराया गया था।
जिसका संज्ञान जेडीयू से बांदा की जिलाध्यक्षा रागिनी तिवारी ने मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को संबोधित कर भेजे गए ज्ञापन में तीन बिंदु पर स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि प्रशासनिक अधिकारी राजेश वर्मा के द्वारा की गई अभद्रता एवं असंवैधानिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच। चिकित्सा माफिया अरुणेश पटेल के द्वारा की गई अभद्रता एवं उनके श्रीकृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण में की गई गड़बड़ी की जांच के साथ संविदा कर्मी प्रभाकर पटेल की जांचोपरांत वैधानिक कार्यवाही एवं पूर्ण घटनाक्रम व अन्य पीड़ाओं का हवाला दे, निष्पक्ष जांच से कार्यवाही की मांग एवं सभी को दण्डित करने की बात कही गई थी।

चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त के निर्देशन पर अपर आयुक्त द्वितीय भगवान शरण ने पत्रांक संख्या 1815 दिनांक 11 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव को संलग्नक सहित पत्र लिखकर एक लगायत तीन बिंदुओं के शिकायती पत्र का सन्दर्भ ग्रहण कर कार्यवाही के लिए लिखा गया है। साथ ही अपर आयुक्त ने जिलाधिकारी,बांदा को भी पत्रांक संख्या 1831 दिनांक 19 मार्च 2025 को,तीन बिंदुओं वाले ज्ञापन का सन्दर्भ ग्रहण कर कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
जिलाध्यक्षा रागिनी तिवारी ने बताया है कि उक्त शिकायती पत्र का संज्ञान ,अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ जी की कार्य प्रणाली पर भरोसा करते हैं,जेडीयू उनके साथ है वो सभी के साथ न्याय ही करते हैं।


error: Content is protected !!