• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला देखने पहुंचीं सचिव स्वास्थ्य*

ByBKT News24

Mar 23, 2025


*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला देखने पहुंचीं सचिव स्वास्थ्य*

*बरूआ सागर PHC को सीएचसी स्तर की सुविधाओं के लिए शासन को भेजे प्रस्ताव: सचिव डॉ पिंकी जोवल*

झाँसी:

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है।
झाँसी जिले में दौरे पर आईं सचिव स्वास्थ्य और मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ पिंकी जगल अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआ सागर पहुंच गई और उन्होंने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मिले की हकीकत जानी…
मेले में उपचार करने के लिए आए मरीजों से दी जा रही है सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली उन्होंने चिकित्सालय में आ रहे और मेले में पहुंच रहे हर मरीज की बीपी और शुगर की जांच करने के निर्देश दिए…

मिशन निदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दिन सभी चिकित्सक उपस्थित रहे और किसी भी मरीज को रेफर ना करना पड़े इस बात की व्यवस्था की जाए…मेले में आए 84 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई।
मेले के उपरांत मिशन निदेशक डॉ पिंकी जोवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआ सागर के परिसर में सहजन के वृक्ष का वृक्षारोपण भी किया…

सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं, बरुआसागर ने अपना राष्ट्रीय मानकीकरण 2 वर्ष पहले कराया था एक बार पुनः राज्य टीम से इसकी वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए…
बरुआ सागर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के बाद भी यहां विशेषज्ञों की तैनाती न होने के मुद्दे पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी स्तर का बनाए जाने के लिए आवश्यकताओं का प्रस्ताव शासन को तुरंत भेजा जाए..

इस मौके पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सुमन, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडे सीएमओ, डॉ एनके जैन, मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे, डॉ सी बी राजपूत, डॉ प्रिया सहित विभिन्न चिकित्सक, चिकित्साकर्मियों उपस्थित रहे…


error: Content is protected !!