• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति,पटेल सेवा संस्थान एवं सरदार पटेल आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह संपन्न

ByBKT News24

Mar 24, 2025


अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति,पटेल सेवा संस्थान एवं सरदार पटेल आर्मी के संयुक्त तत्वाधान मे  होली मिलन समारोह एवं  प्रदीप पटेल सर जी के जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झांसी बनाए जाने पर उनका भव्य सम्मान लक्ष्मी गार्डन मे किया गया। उक्त कार्यक्रम सांसद अनुराग शर्मा,के मुख्य अतिथ्य, सदर विधायक रवि शर्मा, डॉ रश्मि आर्या मऊरानीपुर विधायक, राम नरेश तिवारी, विजय सिंह निरंजन आईएएस, राजकानतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख, के विशिष्ट आतिथ्य में एवं डॉ आर बी कटियार की अध्यक्षता में भव्यता के साथ होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।अतिथियों ने अपने वक्तव्य मे कहा कि प्रदीप जी की कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी पार्टी के प्रति लगनशीलता, जनपद की जनता से लगाव एवं जुड़ाव ,शालीनता की वजह से ही आपको जनपद के संगठन के प्रमुख पद पर विराजमान किया गया है। मुख्य अतिथि सांसद श्री अनुराग शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदीप जी की व्यवहारिकता और संगठन को आगे ले जाने की क्षमता को देखते हुए पार्टी ने जनपद की प्रमुख जिम्मेदारी को सौंपा है। हम पूर्ण विश्वाश के साथ कह सकते है कि झांसी मे पार्टी संगठन को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया और कहा कि आप काम करिये हम आपके साथ है।अध्यक्षता कर रहे डॉ आर बी कटियार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी के लिए अपने जो कार्य किया उसका प्रतिफल आपको मिला।इसको संजोकर रखना आपका काम है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
कार्यक्रम मे गुलज़ारी लाल निरंजन, रामगोपाल निरंजन,भानु प्रताप पटेल प्रधान बंगरा, रनकेंद्र प्रधान बिजोरा, संजु प्रधान महेवा,शंभू पटेल प्रधान नोटा, बृजेंद्र चौबे प्रधान तेजपुरा, पन्नालाल पटेल पूर्व प्रधान भड़रा, मीरा निरंजन,गुड्डी रानी पटेल,आनंद बाबूजी,दीपेंद्र पटेल,लोकेंद्र पटेल,भूपेंद्र पटेल, इं आर पी निरंजन, श्रीमती नीलम निरंजन, वीर कोदर यादव पिपरा, कु वीरेंद्र निरंजन,अनिल राज, बद्री त्रिपाठी, मीनाक्षी पटेल,ममता निरंजन, अभिलाषा निरंजन, मीरा निरंजन, अवधेश कुमारी निरंजन, लक्ष्मी निरंजन,इं. पंचम सिंह, अंकित पटेल पटेल गार्डन,जगरूप सचान,मधुकर निरंजन, महेंद्र पटेल तरगुवां, डॉ वी के निरंजन, ,रामनरेश पटेल,सतेंद्र पटेल, कुंवर वीरेंद्र निरंजन,राजेश सचान, छोटू पटेल पिपरा, आलोक निरंजन, राजेंद्र निरंजन विलेज इंटर कॉलेज और विकास पटेल नोटा,विनय सचान,सुधांशु मोहन निरंजन,योगेंद्र निरंजन, रोहित पटेल,सर्वेश निरंजन, रानू पटेल, ज्ञान प्रकाश गौर,डॉ अनिल पटेल, डॉ अरुण पटेल,सुरेंद्र प्रकाश निरंजन,कुलदीप पटेल,अमित पटेल, अरविंद पटेल,अरविंद पटेल डिलावली, हरपाल गंगवार, सतेंद्र पटेल,भानू प्रताप सिंह,सतेंद्र सिंह,जगदीश निरंजन अतरसुवां, बल्लू पटेल धवारी, दीपेंद्र पटेल हाटी,शंभू पटेल नोटा, रोहित पटेल बसरिया, जितेंद्र पटेल दरोगा, राजेश पटेल सरसैंडा, पुष्पेंद्र पटेल गढ़वई आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र पटेल बघेरा,विनोद निरंजन पिपरा, रामकिशन निरंजन ने एवं आभार बुंदेलखंड अध्यक्ष,अखिल भारतीय कुर्मी छत्रिय महासभा के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!