*
*नगरा महोत्सव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस में जड़भरत,अजामिल और प्रहलाद का चरित्र सुनकर श्रद्धालुओं हुए भाव विभोर*
झाँसी – भागवत सत्संग मण्डल के तत्वावधान मे श्रीगांधी मंच नगरा हाट का मैदान प्रेमनगर में नगरा महोत्सव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस में समस्त भक्तों ने कथा श्रवण की। जिसमें सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव आचार्य पं.डॉ.विष्णु दत्त स्वामी गुरुजी जिला धर्माचार्य एवं मुख्य अतिथि मा. प्रदीप जैन “आदित्य” पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि संजय पटवारी वरिष्ठ व्यापारी नेता व मुख्य संयोजक योगेंद्र सिंह यादव (बबली) पूर्व जेलर एवं मुख्य परीक्षित श्रीमती सरोज श्री रामआसरे गुप्ता व मुख्य यजमान श्रीमती सुषमा श्री आर.पी.झा,श्रीमती नीलम श्री बृजेन्द्र श्रीवास्तव ने मंगल कलश के साथ 4 वेद ,18 महापुराण एवं महाकुम्भ गंगाजल घट पूजन सहित भागवत पूजन किया।उसके पश्चात मुख्य कथा व्यास राष्ट्रीय भागवताचार्य साध्वी वंदना उपाध्याय श्री धाम वृंदावन ने जड़भरत,अजामिल एवं प्रहलाद चरित्र की लीलाओं का वर्णन किया और कहा कि भगवान अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करते है। भगवान की भक्ति में ही शक्ति है भागवत कथा सही मार्ग दिखती है भक्ति करनी है तो ध्रुव और भक्त प्रहलाद जैसी करो। भगवान ने प्रहलाद के लिए अवतार लेकर हिरण्कश्यप का वध किया था। यदि भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरीय शक्ति अवश्य सहायता करती है। भागवत कथा सुनना और भगवान को अपने मन में बसाने से व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है। भगवान हमेशा अपने भक्त को पाना चाहते हैं। जितना भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही अधूरा भगवान भी भक्त के बिना है। समाज व देश के हित के लिए भगवान शंकर ने विष का पान किया था। ठीक उसी प्रकार मनुष्य को लोक कल्याण के लिए बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिए साथ ही हजारो भक्तगण भक्ति में सराबोर हो कर नाच उठे और राधे राधे की जयकारो से पण्डाल गूंज उठा तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से पं.मैथिलीशरण मुदगिल,प्रधान इंद्ररपाल सिंह खनूजा,दीपचंद्र,नरेश मिश्रा,जितेंद्र सिंह तोमर,कैलाश नारायण मालवीय,श्रवण तिवारी,श्याम सुंदर अवस्थी,मनोज अवस्थी,आदेश चतुर्वेदी,मृदुल शुक्ला,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,जगदीश कुशवाहा नन्ना,गिरजाशंकर उपाध्याय,रानू महाराज,हरिशंकर शर्मा,अन्नू शर्मा,मयंक,हिर्देश,अन्नू,राजेंद्र,संजय साउंड,रेखा तिवारी सहित आदि माताएं-बहने भक्तगण उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर झाँसी ने किया व अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।