आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को सीपरी कालीबाड़ी संगठन के तत्वाधान में सिद्धार्थ दत्ता की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा की रूपरेखा तैयार की गई एवं कार्यभार बांटा गया सिपरि कालीबाड़ी मैं उपसचिव के पद पर राजा ठाकुर को नियुक्त किया गया ।
तथा पूर्व सचिव शंकर डे, असित डे, के मुखर्जी, एवं दुर्गा नंदी का सम्मान किया गया । इस अवसर पर असित बनर्जी, अनूप दास ,एस के मुखर्जी, सुजीत डे, हल्लू पंडित, सुप्रिया नंदी, अंजलि दत्ता, प्रियंका ठाकुर, नवीन डे, गौतम दत्ता, रूपाली रौय, रोमिला डे, मौसमी दत्ता, सोमा डे एवं चंदना डे शामिल रहे।
अंत में उप सचिव राजा ठाकुर ने सबका आभार व्यक्त किया ।