• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

केतन कुशवाहा मीनेश क्रिकेट लीग में तूफानी शतक जड़ा

ByBKT News24

Apr 2, 2025


केतन कुशवाहा मीनेश क्रिकेट लीग में तूफानी शतक जड़ा

झांसी।मीनेश प्रीमियर के बुधवार को खेले गए मुकाबलों में टीचर्स वॉरियर्स के केतन कुशवाहा ने तूफानी शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई।इसके अलावा भेल टाइगर,वर्कशॉप कैपिटल,यूपीपीसीएल ने जीत दर्ज की।
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर
पहला मुकाबला सीएमएलआर जूनियर और वर्कशॉप कैपिटल के बीच खेला गया। जिसमें वर्कशॉप कैपिटल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 172 रन बनाए जिसमें लोकेश मीना ने 59 रनों की पारी खेली। जवाब में सीएमएलआर जूनियर की टीम 116 रनों तक ही पहुंच पाई और ये मुकाबला 56 रनों से हार गई मैच के प्लेयर ऑफ द मैच लोकेश मीना रहे।

दूसरा मुकाबला भेल टाइगर और बैंकर्स इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें भेल टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट गंवा के 204 रन बनाए। जिसमें जाहिद अली ने 52 रनो की पारी खेली। जवाब में बैंकर्स इलेवन के टीम 94 रनों पर ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला 110 रनों से हार गई। विवेक तिवारी ने 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

तीसरा मुकाबला इरिगेशन विभाग और यूपीपीसीएल के बीच खेला गया। जिसमें इरिगेशन विभाग की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 130 रन बनाए। जिसमें अभिषेक ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में यूपीपीसीएल की टीम ने यह लक्ष्य 12.1 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से ये मुकाबला जीता। हिमांशु यादव ने 64 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

चौथा मैच टीचर झांसी वॉरियर और ब्रिज इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टीचर झांसी वॉरियर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 234 रन बनाए। जिसमें केतन कुशवाहा ने 128 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में ब्रिज इलेवन की टीम 70 रनों पे ऑल आउट हो गई टीचर झांसी वॉरियर ने यह मुकाबला 164 रनों से जीता। राकेश साहू ने 4 विकेट लिए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच केतन कुशवाहा रहे ।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना, स्कोरर हंसराज मीना रहे। कॉमेंटेटर केदार मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू मीना, रतन मीना,सीएल मीना, मौजूद रहे।


error: Content is protected !!