बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति
के तत्वाधान द्वितीय महिला सम्मेलन संपन्न हुआ
जालौन।पटेल समाज जनपद जालौन का द्वितीय महिला सम्मेलन बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति जालौन के तत्वावधान में सर्वोदय इंटर कालेज उरई में अपनी पूर्ण गरिमा के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमती माधुरी निरंजन निदेशक सन इंडिया फार्मेसी उरई ने तथा सफल संचालन महिला जिला महामंत्री श्रीमती कुसुम निरंजन ने किया। मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निरंजन एमएलसी विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन निरंजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अरूणा पटेल, केंद्रीय महामंत्री श्रीमती प्रिमलेश पटेल झांसी, श्रीमती मीनू पटेल जिलाध्यक्ष दतिया, शिक्षा जगत में राज्यपाल से सम्मानित श्रीमती पारूल सचान कानपुर आदि ने मंच को शोभायमान कर अपने ओजस्वी विचारों से सम्मेलन को संबोधित कर विविध विषयों पर सकारात्मक परिचर्चा की। सम्मेलन को श्रीमती संगीता कटियार, श्रीमती सुबोधनी, श्रीमती महेश्वरी, श्रीमती ऊषा बबली, श्रीमती सुप्रिया पटेल, श्रीमती सरिता , श्रीमती मीनाक्षी आदि ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष महिला जालौन एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती विटोली ने अपने मधुर सुर में गाए गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन की व्यवस्था बनाने में जिला महामंत्री श्री राघवेन्द्र नगरी का विशेष योगदान रहा। इस भव्य आयोजन के लिए जीजाबाई महिला मोर्चा जालौन का बहुत बहुत धन्यवाद एवं समस्त अतिथियों सहित झांसी, दतिया, कानपुर एवं जालौन जनपद के विभिन्न गांवों एवं नगरों से पधारी समस्त मातृ-शक्ति का बहुत बहुत आभार।