• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24


श्री राजराजेश्वरी मातारानी की आराधना के साथ हुई महाआरती एवं कन्या पूजन

झाँसी – श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि एवं नव संवत्सर के अवसर पर प्रेमनगर नगरा में स्थित श्रीनीलकंठेश्वर शंकर जी के मंदिर पर भगवान श्री भोले बाबा का महापूजन,श्री सत्यनारायण कथा एवं श्री राजराजेश्वरी मातारानी को चुरनी चढ़ाकर महाआरती की गयी उसके पश्चात कन्याओ को चुरनी ओढ़ाकर पूजन-अर्चन कर उन्हें पांव पखारकर तिलक वंदन किया उसके पश्चात हवन यज्ञ में सभी भक्तों ने पूर्णाहुति दी उसके बाद कन्याभोज एवं प्रसाद वितरित किया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी गुरुजी अध्यक्ष बुंदेलखंड सत्संग समिति झाँसी एवं मुख्य यजमान श्रीमती पार्वती सुनील साहू (नगरा) ने मुख्य पूजन-अर्चन किया व इस अवसर पर पूजन एवं आरती में संदीप साहू नगरा,पं.राजकुमार दुबे,पं.दिनेश तिवारी,पं.पुष्पेंद्र दुबे,ठा.अरुण सिंह,नरेश मिश्रा,श्रवण तिवारी,चंद्रमोहन तिवारी,कमल किशोर साहू,उमाशंकर ओझा,रामचरन साहू,मौजीलाल साहू,आदेश चतुर्वेदी,सुरेश,धर्मेंद्र,मनोज,मुकेश,अनिल,सतीश,रानू महाराज,टीटू महाराज,साहिल,अभय,राजकुमारी साहू,आशा साहू,दीपा,सुषमा,पूजा सहित आदि भक्तगण शामिल हुए व अंत मे आभार संदीप साहू नगरा अध्यक्ष श्री नीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति प्रेमनगर झाँसी ने किया।


error: Content is protected !!