• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

लोको रनिंग की जीत में करण सिंह,यूपीपीसीएल के हिमांशु ने अर्धशतक जड़ा

ByBKT News24

Apr 8, 2025


लोको रनिंग की जीत में करण सिंह,यूपीपीसीएल के हिमांशु ने अर्धशतक जड़ा

झांसी।सीनियर इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के 17 वे दिन लोको रनिंग,ट्रेन मैनेजर,यूपीपीसीएल की टीमों ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला ट्रेन मैनेजर और कमर्शियल सुपर किंग्स के बीच खेला गया।जिसमें कमर्शियल सुपर किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट गंवा के 157 रन बनाए। जिसमें कार्तिकेय कुशवाह ने 59 रनों की पारी खेली। जवाब में ट्रेन मैनेजर की टीम ने यह लक्ष्य 14 ओवर में हासिल कर लिया और ये मुकाबला 5 विकेट से जीता। पवनदीप सिंह ने 41 रनों की पारी खेली और मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने।

दूसरा मुकाबला सीएमएलआर और लोको रनिंग सोल्जर के बीच खेला गया। जिसमें लोको रनिंग सोल्जर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 183 रन बनाए। जिसमें करण सिंह ने 78 रनों की पारी खेली। जवाब में सीएमएलआर की 132 रनों तक ही पहुंच पाई और ये मुकाबला 51 रनों से हार गई।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच करण सिंह रहे।
तीसरा मुकाबला यूपीपीसीएल और वर्कशॉप रॉयल के बीच खेला गया। जिसमें वर्कशॉप रॉयल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 101 रन बनाए। उदय ने 23 रनों का योगदान दिया। ज़बाब में यूपीपीसीएल की टीम ने यह लक्ष्य 11.3 ओवर में हासिल कर लिया। हिमांशु यादव ने 53 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने ।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक कुमार मीना रहे। स्कोरर हंसराज मीना और कॉमेंटेटर राजेंद्र मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य रतन मीना, राजू मीना, केदार मीना, योगेश मीना मौजूद रहे।


error: Content is protected !!