• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

हनुमान जन्मोत्सव पर हुए विविध कार्यक्रम सम्पन्न*

ByBKT News24

Apr 12, 2025


*हनुमान जन्मोत्सव पर हुए विविध कार्यक्रम सम्पन्न*

झाँसी। बड़ागांव गेट (पुलिस चौकी) स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर प्रात: 4.30 बजे हनुमान जी का महाभिषेक कर जन्म की महाआरती पं0 कालीचरन जारौलिया ने की। हनुमान जी का मनमोहक श्रृंगार एवं आकर्षक विद्युत छठा से मंदिर परिसर जगमगा उठा। प्रातः स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये जिसमें दुनिया चले न श्रीराम के बिना, राम जी चलें न हनुमान बिना, हनुमान लला तेरी महिमा अपार है आदि भजनों को भक्तों ने खूब सराहा । सांयकाल संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं बुन्देलखण्ड के जाने-माने कलाकारों द्वारा भजन संध्या में मनमोहक भजन प्रस्तुत कर श्रोत्राओं को आनन्दविभोर किया बाद में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक रवि शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, शिवहरे, रवीश त्रिपाठी, रामसेवक कुशवाहा, संजय वर्मा एड0, सेवक ताम्रकार, श्रीराम पुरोहित, देवदत्त नायक, संजीव त्रिपाठी, मुन्ना विश्वकर्मा, अरविन्द वशिष्ठ, महेश पाण्डे, राजेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवीश त्रिपाठी ने किया आभार रॉकी महाराज ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!