• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एमओयू साइन अवशेष 17 इकाइयों के स्थापन पर जनपद में निवेशकों को मिलेंगी समस्त सुविधाएं

ByBKT News24

Apr 17, 2025


एमओयू साइन अवशेष 17 इकाइयों के स्थापन पर जनपद में निवेशकों को मिलेंगी समस्त सुविधाएं

** निवेश मित्र पोर्टल पर 02 आवेदन लंबित एवं एक ही उद्यमी द्वारा की गई 26 शिकायतें लम्बित होने पर सीडीओ ने लगाई फटकार

** जीबीसी रेडी 177 इकाईयों के सापेक्ष जनपद में मात्र 85 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ, अवशेष इकाइयों में भी जल्द हो प्रोडक्शन

** वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाए जाने के लक्ष्य को अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें :- सीडीओ

** जनपद में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने की असीमित संभावनाएं, एमओयू हस्ताक्षरित इकाइयों के स्थापन में अधिकारी निवेशकों के संपर्क में रहें

** इन्वेस्टर्स की इकाई के स्थापन हेतु सम्बंधित विभाग समय से जारी करें एनओसी:- सीडीओ

** सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति – 2022 जनपद के इन्वेस्टर्स के लिए बेहद लाभप्रद, उद्यमी आगे आए

मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई एवं जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकानॉमी बनाए जाने के लक्ष्य के लिए जारी प्रयासों में अधिकारी संवेदनशील होकर तेजी लाएं। उन्होंने कहा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकाॅनमी बनाए जाने के लिए जनपद में असीम संभावनाएं है, यहां दक्ष और कुशल जनशक्ति उपलब्ध है, जिसका उपयोग कर बुन्देलखण्ड को एक समृद्ध- खुशहाल क्षेत्र बनाया जा सकता है।
सीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में बुंदेलखंड के निवेशकों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया है। जनपद में अब तक 85 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ किया जा चुका है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष इकाइयों में भी जल्द प्रोडक्शन प्रारंभ करने हेतु संबंधित निवेशकों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब सभी इकाइयों में कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ हो जाएगा तो बुंदेलखंड में आर्थिक विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले निवेशकों का पूर्ण रूप से संबंधित विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना करें ताकि इकाई स्थापन होने में कहीं कोई अड़चन न आने पाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिक से अधिक एमओयू को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक निवेशक से संबंधित विभागीय अधिकारी निरंतर संवाद बनाए रखें और आवश्यकता के अनुसार इकाई स्थापित करने हेतु भूमि और समय से एनओसी उपलब्ध कराएं। उन्होंने एनओसी जारी करने पर हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा की समय से एनओसी जारी करना सुनिश्चित करें अन्यथा विलंब करने पर होगी कार्यवाही। उन्होंने बैठक में कहा कि अधिक से अधिक ऐसे एमओयू यथाशीघ्र चिन्हित कर लिए जाए जो जीबीसी के लिए तैयार हों। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ सामंजस और संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में सीडीओ ने कहा कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम किए जाने के निर्देश दिए‌। उन्होंने बैठक में जीबीसी रेडी एक-एक इकाइयों तथा उपस्थित एक-एक इन्वेस्टर से संवाद स्थापित किया और इकाई के स्थापन हेतु आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स की समस्याओं को प्राथमिकता एवं समय अन्तर्गत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि एनओसी जारी किए जाने में अनावश्यक रूप से पत्रावलियों को रोके जाने पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल का अधिक से अधिक उद्यमी लाभ उठाना सुनिश्चित करें। नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को नई उद्योग नीति के तहत शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की अथवा छूट संबंधित जानकारी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक उद्यमी क्षेत्र की ओर आकर्षित हों। उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति नीति-2022 का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहन नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए सीडीओ ने कहा की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरिमनी के लिए जनपद झांसी के लिए 185 इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि 348 एमओयू साइन किए गए हैं। ग्राउंड सेरेमनी के लिए और इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हो उसके लिए संबंधित विभाग इन्वेस्टर्स की हर संभव मदद करते हुए उनके कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई बैठक में सीडीओ ने एनिमल हज़बेंडी डिपार्टमेंट से संबंधित 20 एमओयू को ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी के लिए चयनित किया गया है, उन्होंने विभागीय अधिकारी को तत्काल इनवर्टर से संपर्क करते हुए आने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडलूम एंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के 13 एमओयू की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी को ग्राउंड सेरेमनी में शामिल किए जाने हेतु उन्हें तैयार किया जाए। बैठक में लगभग 21 लाइन डिपार्टमेंट से संबंधित 185 ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी हेतु शॉर्टलिस्टेड है उन्होंने शेष एमओयू को भी ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी में शामिल किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित 02 आवेदनो की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित आवेदनों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रम विभाग, विद्युत विभाग, यूपीसीडा विभाग, विद्युत सुरक्षा विभाग में 1-1 शिकायत तथा जेडीए में एक ही उद्यमी द्वारा की गई 26 शिकायतें लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया की इन्वेस्टर्स से संबंधित समस्याओं का निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर किया जाना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित हो सके और यहां लोगों को रोजगार उपलब्ध हो।
बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित इकाई “बुंदेलखंड बायो मेडिकल वेस्ट यूनिट” की स्थापना के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इकाई स्थापित करने विषयक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत यूपिनेडा पोर्टल पर भूमि की मांग के सम्बन्ध मे0 पीताम्बरा ग्रीन एन्वायरो वेंचर्स द्वारा बायो मास कोल ब्रिकेट्स निर्माण हेतु एएमयू पर विस्तृत चर्चा की गई। एमओयू हस्ताक्षरित इकाई की भूमि के संबंध में एमओयू हस्ताक्षरित मे0जय शिवशक्ति मिल्स एलएलपी की भूमि में पड़ने वाले रास्ते के संबंध में, मै0 मारुती फिलिंग स्टेशन के क्रियान्वयन हेतु खनन विभाग से एनओसी निर्गत के सम्बन्ध में और मै0 गोविंद फिलिंग स्टेशन के क्रियान्वयन हेतु कतिपय एनओसी के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, उपायुक्त जीएसटी डॉ0 जीतेंद्र कुमार,महासचिव बुन्देलखण्ड चैम्बर श्री पवन सरावगी,श्री अशोक आनंदानी, अध्यक्ष बुन्देलखंड व्यापार मंडल श्री संजय पटवारी, श्री मनमोहन गेढ़ा, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री अनूप गर्ग, श्री मुकेश अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!