• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पहलगाम आतंकी हमले पर गौ सेवा समिति प्रेमनगर नगरा ने जताया गहरा शोक एवं मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि*

ByBKT News24

Apr 23, 2025


*पहलगाम आतंकी हमले पर गौ सेवा समिति प्रेमनगर नगरा ने जताया गहरा शोक एवं मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि*

 

झाँसी – प्रेमनगर नगरा हाट के मैदान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों हिन्दू पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले की गौ सेवा समिति प्रेमननगर नगरा ने कड़ी निंदा की और गौ सेवा समिति ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे कायरतापूर्ण नरसंहार बताया है व गौ सेवा समिति की एक महत्त्वपूर्ण शोक सभा आयोजित की गयी जिसमे इस दुखद घटना पर केंडिल मोमबत्ती जलाकर गहरा शोक व्यक्त किया गया है साथ ही पुष्पों से श्रद्धाजलि दी और शोक सभा को संबोधित करते हुए पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद घटना है इसे शब्दो से व्याख्या नही कर सकते है इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 26 निर्दोष लोगों की जान चली गयी है जबकि 20 से अधिक घायल हुए है उन्होंने कहा कि इस तरह का जानलेवा हमला मानवता को शर्मसार करने वाला है तथा इस शोक सभा मे मुख्य रूप से ठा. अरुण सिंह,नरेश मिश्रा,दीपचंद्र,चंद्रमोहन तिवारी,विश्वनाथ मिश्रा,इन्द्ररपाल सिंह खनूजा,महेश साहू,पंकज मिश्रा,रवि कुमार,कोमल किशोर,कमलेश,देवेंद्र,संतोष तिवारी,विक्की साहू,गोविंद भगतजी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!