कलासाधकों ने पहलगाम की कायराना घटना पर जताया विरोध
झाँसी । संस्कार भारती, सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान, तरकश लोककला एवं जनकल्याण समिति, कुशवाहा मित्र उत्थान समिति एवं बुन्देलखण्ड गम्मत मण्डल द्वारा कश्मीर में पहलगाम की कायराना घटना पर केंडिल मार्च निकालकर मुखर विरोध जताया और भारत सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए मांग की कि आतंकवाद पर लगाम कसने की पुरजोर मांग की । केंडिल मार्च श्री गणेश सत्संग भवन से प्रारम्भ होकर खंडेराव गेट पर स्थित शहीद स्तम्भ पर दीपदान के साथ विसर्जित हुआ ।
संचालन करते हुए प्रांतीय विभाग संयोजक संजय राष्ट्रवादी ने कहा कि कश्मीर में विगत वर्षों से अमन बहाली थी, आतंकवादियों की उक्त कायराना नरसंहार ने पुनः कश्मीर को रक्तरंजित किया और आम भारतीयों का विश्वास खोया, जिसका पर्यटन उद्योग पर सीधा असर पड़ेगा ।
अध्यक्षता संस्कार भारती अध्यक्ष समीर भालेराव ने की और मुख्य अभ्यागत प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल रहे, अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि दी ।
प्रांतीय चित्रकला प्रमुख कामिनी बघेल, प्रांतीय मंत्री डॉ शील कोपरा, दिनेश श्रीवास्तव, सुदर्शन शिवहरे, महेंद्र वर्मा, राघवेन्द्र सिंह , धर्मेंद्र सेन, अतर सिंह, मनमोहन मनु, राकेश तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव, ऋषि कुशवाहा, उमेश तकसारी, पार्षद लखन कुशवाहा, सुरेश पार्षद, रामबाबू साहू, कृष्ण गोपाल झा, सतीश खरे, दामोदर कुशवाहा, भारत सिंह कुशवाहा, सूरज कुशवाहा , महैश चंद्र, प्रवीण सिंह राजा, नीलम गुप्ता, किशोरी कुशवाहा, वैभव दुबे, संजय दीक्षित, राकेश टकसारी, प्रेम प्रजापति, संजय पार्षद, देवीसिंह पहलवान, वीरेंद्र भदौरिया, रंजना कुशवाहा, डॉ महेंद्र आदि उपस्थित रहे ।
महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया ।