• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

शालिनी सिंह पटेल सहित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बदौसा में ब्लॉक बनाने की मांग तेज की, मंडलायुक्त को सौंपा गया सशक्त ज्ञापन

ByBKT News24

Apr 28, 2025


शालिनी सिंह पटेल सहित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बदौसा में ब्लॉक बनाने की मांग तेज की, मंडलायुक्त को सौंपा गया सशक्त ज्ञापन

जेडीयू, समाज सुधार वाहिनी और व्यापारी संगठनों के संयुक्त प्रयास से गूंजा बदौसा का विकास मंत्र

बांदा:
शालिनी सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, जेडीयू यूपी के नेतृत्व में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बदौसा और अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त को एक सशक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बदौसा में नवीन ब्लॉक कार्यालय की स्थापना की मांग प्रमुखता से की गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बदौसा क्षेत्र के 115 गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। नजदीक में कोई ब्लॉक या तहसील कार्यालय न होने से ग्रामीणों को दूरस्थ स्थानों तक भटकना पड़ता है। पुलिस स्टेशन, बैंक और स्वास्थ्य केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे आमजन को गहरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि चयन के प्रस्ताव पूर्व में भेजे जा चुके हैं और खंड विकास अधिकारी नरैनी द्वारा भी अनुमोदन किया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है।

शालिनी सिंह पटेल ने कहा, “बदौसा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर और नागरिकों को समुचित विकास सुविधाएं देने के लिए ब्लॉक कार्यालय का निर्माण निहायत जरूरी है।” व्यापारी मंडल के नगर अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने विकास कार्यों में शीघ्रता की मांग की। समाजसेवी धर्मेंद्र खटीक ने भी क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया।

रामजस निषाद ने मंडल अपर आयुक्त भगवान शरण के आश्वासन पर संतोष जताते हुए कहा, “उन्होंने हमारी मांगों को गंभीरता से सुना और समर्थन किया। हमें विश्वास है कि बदौसा में जल्द ब्लॉक बनेगा। उन्होंने अतर्रा एसडीएम से फोन पर बात कर निरीक्षण कराने के निर्देश भी दिए हैं।”

ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बदौसा के कई प्रमुख सदस्य, जेडीयू के जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता, समाज सुधार वाहिनी की जिला अध्यक्ष गरिमा सिंह पटेल, ज़ी जेडीयू जिला अध्यक्ष बांदा नगर विकास प्रकोष्ठ ,काशी प्रसाद याज्ञिक, मोंनू देवी, सोमदत्त साहू, रामरूप, सोमवती गोपी, शिव प्रसाद शिवा, हरिओम सोनकर, अभिषेक सोनी, उमा शंकर वर्मा, रविशंकर गुप्ता, चंद्र पाल, विश्वकर्मा शिव नरेश, विनोद गांधी, विनीत रावत, हरी शंकर दुबे, अहमद रजा समेत करीब एक सैकड़ा लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

ज्ञापन सौंपते समय बदौसा क्षेत्र के लोगों का जोश और उम्मीदें स्पष्ट दिखीं। सभी ने एकजुट होकर सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग की, ताकि बदौसा क्षेत्र भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके। शालिनी सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, जेडीयू यूपी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने यह ज्ञापन सौंपा।


error: Content is protected !!