• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता हमीरपुर में विजयी हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

ByBKT News24

Sep 25, 2024


झांसी ,महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज
*प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता (हमीरपुर )में विजई हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया* जिसमें आज वंदना सभा में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री सुरेश बोनकर जी (क्रीडा अध्यक्ष )ध्यानचंद स्टेडियम ,विशिष्ट अतिथि श्री नीरज सिंह (डायरेक्टर) स्किल्ड इंडिया सोसाइटी , विद्यालय प्रबंधक श्री संतोष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री वीरन साहू जी ,उपाध्यक्ष श्री नवलकिशोर अग्रवाल जी तथा श्री विद्या प्रकाश दुबे पूर्व पार्षद जी ने वंदना में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित किया पश्चात भैया बहनों को सम्मानित किया गया जिसमें विक्की राजपूत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर में प्रथम, छाया यादव 5 क्लास 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर में प्रथम नैंसी राजपूत 100 मीटर ,200 मीटर, 400 में प्रथम, संध्या राजपूत 8b 600 मी प्रथम, 400 मी, प्राची राजपूत 10th बी 800 मीटर, 1500 मीटर ,3000 मी प्रथम ,क्रॉस कंट्री दितिया, साहिल राजपूत 80 मीटर, बाधा प्रथम 600 मी , द्वितीय स्थान, आनंद कुमार 10th बी 200 मीटर ,400 मी ,400 मीटर बाधा दौड़ प्रथम ,प्रिंसी राजपूत 8th बी वॉक रेस द्वितीय स्थान ,प्राप्त किया बाल वर्ग में बालिका में ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम शिशु वर्ग, बालक प्रथम शिशु वर्ग ,बालिका द्वितीय स्थान प्राप्त किया व्यक्तिगत चैंपियनशिप विक्की राजपूत, छाया यादव, नैंसी राजपूत प्राची राजपूत, आनंद कुमार ने प्राप्त की ओवरऑल चैंपियनशिप विद्यालय के प्राप्त हुई आए हुए अतिथियों ने सभी भैया बहनों का सम्मान प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनकर किया अंत में क्रीडा अध्यक्ष श्री सुरेश बोनकर जी ने भैया बहनों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी जी ने किया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी भैया ,बहन, आचार्य बंधु , आचार्या बहने भैया बहन उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!