• Sun. Oct 12th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भाजपा का महिला सम्मेलन सम्पन्न

ByBKT News24

May 4, 2025


भाजपा का महिला सम्मेलन सम्पन्न
मऊरानीपुर । मऊरानीपुर के मोती महिला महाविद्यालय मऊरानीपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर महिला सम्मेलन संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला रही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने की
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण
जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है भारत की दशा और दिशा जनता तय करती है आप देख रहे हैं पिछले 10 सालों से हमारी सरकार जनता के लिए जो भी अच्छे के लिए निर्णय लिए जा सकते हैं वो ले रही है मोदी जी का विचार है कि कोई भी मैं अगर जनता के लिए अच्छा है चाहे वह कितना भी कठोर हो लिया जाना चाहिए , वन नेशन वन इलेक्शन का विचार इसलिए रखा ताकि देश का समय और पैसा दोनों बच सके ,आप को पता होना चाहिए कि हर साल चुनाव होते हैं जिससे जनता तो परेशान होती ही है जबकि पूरा प्रशाशन इसमें लगा रहता है जिससे पूरे देश का विकास रुक जाता है

मुख्य अतिथि मंत्री जी ने कहा कि जितनी यहां छात्राएं और महिलाएं बैठी हैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद जो की वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन के लिए आई हैं उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का विचार रहता है कुछ नया हो जो जनता के लिए हित का हो ,आपकी हमारी विचार धारा बहुत मान्य रखती है महिलाओं की आधी आबादी है वो क्या नहीं कर सकती झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अड़ गईं तो उन्होंने अग्रेजों के छक्के छुड़ा दिया प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया , उन्होंने महिलाओं को पक्का मकान दिया 33% आरक्षण दिया , उज्ज्वला योजना दी , इसलिए आपको जनता की आवाज बनकर जनता के बीच में आवाज उठानी है वन नेशन वन इलेक्शन की ,वन नेशन वन इलेक्शन क्यों जरूरी है इसका आपको जानना जरूरी पहले 1952 से 1967 तक चुनाव एक साथ ही होता था लेकिन फिर बाद मैं आपातकाल लगा तो यह चुनाव की प्रक्रिया मैं बहुत बदलाव हुआ चुनाव टलने लगे उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सशक्त हो आपको कोई नहीं हरा सकता चाहे कोई भी काल रहा है महिलाओं ने बहुत काम किया है जब देश की बात आई हो तो महिलाएं देश के लिए अपने परिवार से लड़ गईं अगर ये एक राष्ट्र एक चुनाव सफल हो जाता है तो हमारे देश की बहुत बचत होगी और देश विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा विधायक डॉ रश्मि आर्य ने कहा कि सरकार की यह पहल है यह हमारे देश के हित के लिए है आप ये जानते हैं भारत देश मैं बार बार चुनाव होते हैं जिससे आचार संहिता लगती है और उससे विकास रुक जाता है ,कई बार हम चुनाव मैं मतदान करने जाते है तो देखा जाता है कि मतदान सूची में नाम ही नहीं है क्योंकि सभी चुनाव मैं मतदान सूची अलग अलग होती है वर्तमान में एनडीए की सरकार है और प्रधानमंत्री जी इस बिल को धरातल पर उतारने का काम कर रहे है मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं बहुत सारी योजनाएं जनता के हित मैं काम हो रही है आज मोदी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण हो रहा तथा महिलाओं के लिए बेहतर काम हो रहा है महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण वर्तमान सरकार ने दिया जिससे महिलाओं का सम्मान तो बढ़ा ही साथ साथ मैं उनका विकास भी बढ़ेगा अब हर क्षेत्र मैं महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलकर चलती हैं
मोती महिला महाविद्यालय की छात्राएं आयुषी द्विवेदी एवं वैष्णवी ने अपना उद्बोधन दिया
संचालन महिला मोर्चा महामंत्री प्रवेश शर्मा ने तथा आभार महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सुमन पुरोहित ने किया
मुख्य रूप से उपस्थित रहे जयंती वर्मा क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा,जिला मंत्री प्रमोद चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल , गुड्डी रानी पटेल, राजेंद्र सिंह चौहान,मुकेश पटेल, सुमन बिलहटिया, अंजली शर्मा, कल्पना कनकने, ममता बुंदेला ,मुन्नी कुशवाहा, गोमती सेन,उमा पटेल पूनम सेन, सत्यवती, रोहित सोनी, मोनू मौर्य, नेहिल सिंघाई, ,डॉ अनिल राज,पुष्पेंद्र दुबे,राजेश बिलहटिया, बृज किशोर पटेल,रविकांत आर्य अनुज मिश्रा, महेंद्र पाठक, दिनेश राजपूत, कामिनी गुप्ता ,शांति अहिरवार ,अनीता अहिरवार, विदेशी पटेल आदि उपस्थित रहे


error: Content is protected !!