• Mon. Oct 13th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

दतिया को नई दिल्ली तथा खजुराहों से सीधा जोड़ेगी प्रीमियम ट्रेन : डॉ प्रदीप तिवारी

ByBKT News24

May 13, 2025


मां पीतांबरा की नगरी दतिया में हुआ वन्देभारत एक्सप्रेस का ठहराव

दतिया को नई दिल्ली तथा खजुराहों से सीधा जोड़ेगी प्रीमियम ट्रेन : डॉ प्रदीप तिवारी

दतिया। मां पीताम्बरा की नगरी दतिया रेलवे स्टेशन पर अब दो रेलगाड़ियों के ठहराव की सौगात और मिल गई है।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल की रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं भारतीय रेल यात्री कल्याण संस्थान के सचिव डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने प्रयागराज में पिछले सत्र की आयोजित बैठक में दतिया में रेलगाड़ियों के ज्यादा से ज्यादा ठहराव का मुददा उठाया था।
डॉ तिवारी ने कहा कि दतिया की विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी है। यहां रेलों के ज्यादा से ज्यादा ठहराव से मां पीतांबरा के दर्शन करने आने वाले लोगों को एक उचित साधन उपलब्ध हो जायेगा। पीतांबरा माई के दर्शन के लिये देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आते है। रेल यातायात और पर्यटकों के बढ़ने से लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा एवं पर्यटन उद्योग में वृद्धि । रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गाड़ी सं. 22469 / 22470 खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 12409 / 12410 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह हर्ष का विषय है उन्होंने इसकी स्वीकृति देने के लिए दतिया भिण्ड की सांसद संध्या सुमन राय , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया ।


error: Content is protected !!