उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई नदीगांव द्वारा बी०आर०की कनासी प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी आयोजित
कोंच।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई नदीगांव द्वारा बी०आर०की कनासी प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी के आयोजन में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक माधौगढ़ माननीय मूलचंद्र निरंजन जी उपस्थित रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मांडलिक मंत्री रामराजा, द्विवेदी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री ठाकुरदास यादव राष्ट्रीय उप महासचिव/ प्रान्तीय कोषाध्यक्ष ठाकुरदास यादव, जिला मंत्री, आलोक श्रीवास्तव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, कार्यकारक जिला मंत्री आफताब आलम ,प्रताप भानू सचिव वेतन भोगी सोसायटी ,गौरी चबोर पूर्व अध्यक्ष सोसायटी,सुनील शर्मा विधायक प्रतिनिधि, विकास पटेल पिछड़ा मोर्चा महामंत्री,आदि ने ज्ञान ) की देवी सरस्वती माता का पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का आरम्भ किया सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत छात्राए नेहा, काजल सौम्या के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तदुपरान्त सेवानिवृत शिक्षको का सम्मान विधायक, ब्लाक अध्यक्ष राम अनुग्रह गुर्जर एवं संयुक्त मंत्री सर्वेश शर्मा द्वारा किया गया। सेवानिवृत शिक्षक रामचरन सुदामाचरण, शकुन्तला समाधिया, नूतन शुक्ला, राजकुमारी को सम्मान पत्र, श्रीफल, गीता अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह को देकर सम्मानित किया गया। वही ए.आर.पी पद से समयअवधि पूर्ण करने के बाद विकासखण्ड में वापिस आये अध्यापको का सम्मान किया गया। प्रा० कि० सुटेला की वरिष्ठ अध्यापिका सुषमा सिंह की बिटिया मानसी का यू०पी० एस० सी० परीक्षा मे 168 वी रैंक लाने पर संगठन द्वारा सम्मान किया गया। जिला कार्यकारिणी द्वारा नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी नदीगांव को प्रमाणपत्र एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ‘घोसलां से हौसला’ कार्यक्रम को संचालित करने वाले ब्लॉक आडिटर पवन सोनी का खण्ड शिक्षा अधिकारी नदीगांव एंव जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विकासखण्ड नदीगांव के विद्यालयो से अटल आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र एवं छात्राओ अभिभावको एवं उनके विद्यालय के अध्यापको को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही इस मौके पर बोलते हुये बतौर मुख्य अतिथि मूलचन्द निरंजन विधायक माधोगढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास खण्ड नदीगांव के संगठन की में भूरि भूरी प्रसंशा करता हूँ।
ब्लॉक अध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह गुर्जर एवं मंत्री सर्वेश शर्मा ने जिन मुहिम को चलाया गया है वह रूकना नहीं चाहिए। भले ही शिक्षक हित में जहां की मेरी आवश्यकता हो, मैं सदैव संगठन के साथ खड़ा हूँ । वही राष्ट्रीय उपमहासचिव ठाकुरदास यादव ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरिहै। कार्यकाटी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि ने नवीन ब्लाक कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन को उचाई पर के जाने के लिये कहा । जिला मंत्री आफ़ताब आलम ने कहा कि अत्यधिक गर्मी में शिक्षक कार्यक्रम में आये उनका आभार जताया ,इस मौके पर तेज बहादुर चौहान अध्यक्ष कुठौंद, सुनील पाठक अध्यक्ष रामपुरा, संजीव भदोरिया मंत्री डेकोर अजय भदोरिया अध्यक्ष माधौगढ़ ,योगेश निरंजन अध्यक्ष कोच ,श्याम जी यादव मंत्री कोच , आकाश द्विवेदी, गौरव शर्मा लक्ष्मी नारायण दद्दू, रामकिंकर गुर्जर दद्दा, राममनोहर पटेल, इन्द्रपाल गुर्जर, प्रमोद गुप्ता, संजय सिंघाल, रामनुग्रह गुर्जर, सर्वेश शर्मा, संजय यादव। साकेत सेठ, मनीष अग्रवाल, विकास वर्मा , रविन्द्र चौबे, साकेत सेठ, साकेत बिहारी ,वीरेंद्र कुमार चौहान सन्त कुमार ,देवेंद्र जाटव,इसम्तुल्ला, रामप्रकाश गौतम (जिलाध्यक्ष Sc/ ST अरविंद खाबरी खाबरी, नीतू वर्मा, सुमनलता गुप्ता , देवेन्द्र वर्मा ,सन्तकुमार के के श्रीवास्तव, सरला कुशवाहा राम शंकर छानी, मनमोहन योगेश गुर्जर, दिनेश पाल राजेंद्र राजपूत ,जितेंद्र निरंजन सुभाष राजपूत ,आशुतोष श्रीवास्तव, राजकमल,अभिषेक नायक, सत्यप्रकाश, अंजना बादल, नीता वर्मा, आदित्य गुप्ता, अनिल सोनकिया, प्रेमनारायण सिंह, गौरव अग्रवाल, कौशलकिशोर निरंजन अभिषेक गुप्ता अजमेर सिंह, ऋषि गुर्जर ,सहित तीन सैकड़ा से अधिक शिक्षक एवं बी. आर. सी. स्टाप उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंघाल एवं प्रमोद गुप्ता ने किया।