• Sun. Oct 12th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सीएम डैश बोर्ड में जनपद रैंकिंग 02 प्राप्त होने पर विभागीय अधिकारियों को दी बधाई, रैकिंग की बेहतरी के लिए पोर्टल का स्वयं निरीक्षण करने का दिया सुझाव

ByBKT News24

May 20, 2025


** सीएम डैश बोर्ड में जनपद रैंकिंग 02 प्राप्त होने पर विभागीय अधिकारियों को दी बधाई, रैकिंग की बेहतरी के लिए पोर्टल का स्वयं निरीक्षण करने का दिया सुझाव

** अतिरिक्त ऊर्जा, पंचायती राज, प्राथमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण विभाग “सी” रैंकिंग पाए जाने पर सुधार लाए जाने के निर्देश

** सीएम डैशबोर्ड बोर्ड में फैमली आईडी की स्थिति संतोषजनक न होने पर में सुधार लाए जाने के दिए निर्देश,

** बीडीओ मासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए फैमली आईडी शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें:- डीएम

** योजना का लक्ष्य पूरा करते हुये अधिकारी पोर्टल का स्वयं अवलोकन करे ताकि सही डाटा अपलोड हो -: डीएम

झांसी। आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। उन्होंने प्रदेश में जनपद की 02 रैंकिंग आने पर अधिकारियों को बधाई दी और “सी” रैंक प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षाकृत रूचि लेकर कार्य करने का सुझाव दिया ताकि रैंकिंग में और सुधार लाया जा सके।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने फैमली आईडी को टारगेट करते हुये कहा कि रैंकिंग बेहद कम होने से जिले की रैंकिंग में भी गिरावट हुई है, यदि बेहतर रैंकिंग होती तो जनपद प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता था, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करें और कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। फैमली आईडी की समीक्षा के दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त बीडीओ को निर्देशित किया की सभी मासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत प्रतिशत फैमली आईडी बनाया जाना सुनिश्चित करें।
जनपद में फैमिली आईडी बनाए जाने का लक्ष्य लगभग 67 हजार है, जिसमें लगभग 38 हजार आईडी बनाए जाने का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जा सकता है उन्होंने तत्काल समस्त संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाते हुए सभी की आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया की समस्त राशन कार्डधारक का भी फैमिली आईडी बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अब अपनी विभागीय योजनाओं की लगातार समीक्षा करें ताकि रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन करना अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड में जनपद को 02 स्थान प्राप्त होने पर समस्त अधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी ने विभागवार विकास से संबंधित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए विभागीय रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए योजनाओं की सही जानकारी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों को प्रपत्रों की संपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने पोर्टल का निरंतर अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें ताकि समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने नोडल विभाग पर्यटन की प्रगतिशील योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 एंव जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कार्यदायी संस्था सहित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि भौतिक प्रगति के सापेक्ष प्रगति को बढाते हुए सभी कार्य पूरे किए जाएँ।
डीएम मृदुल चौधरी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभाग को योजनान्तर्गत जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपने विभागीय पोर्टल पर विभागीय अधिकारी के निर्देशन में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक विभाग के शासनादेश अंतर्गत विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक सीएम डैशबोर्ड पर संबंधित अधिकारी के प्रदर्शन के अनुसार आगणित किए जाएंगे जिसका प्रयोग मैरिट बेस्ट ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा।
नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के विभिन्न विभागों की योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों को टारगेट किया जिनकी जनपद में रैंकिंग सी,डी एंव ई श्रेणी में हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं अपने माह के लक्ष्य के दृष्टिगत कार्य करते हुए डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें ताकि रैकिंग को बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी आवेदन लंबित न रहे समस्त प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को नियमित देखना सुनिश्चित करें ताकि योजना अंतर्गत प्रगति में सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास सरकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, डीडीओ सुनील कुमार,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे


error: Content is protected !!