• Sun. Oct 12th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सर्वोच्च प्राथमिकता पर ग्रामीण एवं नगरीय उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी

ByBKT News24

May 20, 2025


सर्वोच्च प्राथमिकता पर ग्रामीण एवं नगरीय उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी

** विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का निस्तारण तत्काल किए जाने के निर्देश

** फोन रिसीव ना करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही, उपभोक्ताओं का फोन रात में भी रिसीव हो

** ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों पुनरीक्षण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें,

** बढ़ाया जाए मैन पॉवर ताकि फॉल्ट को जल्द से जल्द कराया जा सके ठीक

** वरिष्ठ अधिकारियों को किया गया नामित, भ्रमण कर विद्युत आपूर्ति पर रखेंगे सतत दृष्टि

आज कलेक्ट्रेट चैम्बर में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी द्वारा जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों एवं विशेष रूप से नगर क्षेत्र में की जा रही विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर ही निवास करेंगे तथा रात्रि के समय भी आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु फोन भी अटेण्ड करेंगे। उन्होंने मैन पॉवर बढ़ाए जाने का सुझाव दिया ताकि रात्रि में ब्रेकडाउन की समस्या आती है तो रात्रि में ही उसे अटेण्ड करते हुए ठीक किया जा सके, इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बैठक में कहा कि ट्रांसफार्मर डैमेज को रोकने हेतु उनके लोड का पुनरीक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर प्रत्येक दशा में 24 घण्टे के भीतर बदले जायें, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही सभी जेई बदले हुये ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण एवं प्रतिदिन रात्रि में पेट्रोलिंग भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि यदि ट्रांसफार्मर को गर्म होने से रोका जाना है तो उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि लाइन लॉसेस को कम करना शासन की प्राथमिकता है। विद्युत अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फील्ड में जाने वाले स्टाफ व लाइनमैन के पास पर्याप्त उपकरण उपलब्ध रहें ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो, साथ ही शट-डाउन के समय नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिशासी अभियन्ता पूरे मनोयोग से कार्य करें, ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्री मृजुल चौधरी ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। नगरीय क्षेत्र में ट्रांसफार्मर यदि खराब होता है तो उसे तत्काल बदला जाए। उन्होंने बताया कि बैठक में एक ही शिकायत की समीक्षा की जा रही है इस भीषण गर्मी में हमें बेहतर सेवाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यवहार को बेहतर बनाना होगा और आमजन के साथ ही शिकायतकर्ताओं से संवाद भी अच्छा करना होगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चैकिंग टीम के भ्रमण का रोस्टर उपलब्ध करायें, साथ ही चैकिंग के दौरान पर्याप्त पुलिस बल व कुछ स्थानीय लोगों को भी साथ में रखें तथा अपनी आईडी अनिवार्य रुप से साथ में रखें, ताकि कोई घटना न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि क्षेत्र में जहां भी कोई समस्या हो तो तत्काल जिला प्रशासन को बताया जाना सुनिश्चित करें। कण्ट्रोल रुम में प्राप्त शिकायतों का 24 घण्टे के भीतर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि कण्ट्रोल रुम में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें ताकि शिकायतों के निस्तारण में और तेजी आ सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, एसीएम श्री प्रदीप कुमार सहित विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!