• Sun. Oct 12th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

ByBKT News24

May 26, 2025


मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

** सीएम डैश बोर्ड में जनपद प्रदेश में दूसरे पायदान पर अधिकारियों को दी बधाई, समीक्षा के दौरान विभागों की बेहतरीन प्रगति पर किया संतोषव्यक्त

** पशुपालन विभाग की समीक्षा में संतोषजनक प्रगति न होने पर की नाराजगी व्यक्त, कृत्रिम गर्भाधान में कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई

** कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले कैंप में जनप्रतिनिधियों को भी करें आमंत्रित:- प्रभारी मंत्री

** मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अंतर्गत 258 आवेदन स्वीकृत, बैंक द्वारा वितरित करने पर किया संतोष व्यक्त

** विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली पर किया संतोषव्यक्त, मंत्री जी ने व्यवस्थाओं में और सुधार लाए जाने के दिए निर्देश

** महिला पॉलिटेक्निक में 403 स्वीकृत सीटों के सापेक्ष मात्र 220 प्रवेशित अभ्यर्थियों पर सख्त नाराजगी व्यक्त, प्रवेश हेतु प्रचार- प्रसार करने के निर्देश

** जिला स्तरीय अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करें:- माननीय प्रभारी मंत्री जी

झांसी। मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर अधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग निर्देश दिए की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनांतर्गत लाभार्थियों को चिन्हित हेतु लगाए जा रहे कैंप में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि योजना का लाभ गरीब व्यक्ति को प्राप्त हो सके। मंत्री द्वारा जनपद में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की समीक्षा के दौरान वीरांगना झलकारी बाई महिला पॉलिटेक्निक झांसी में 403 स्वीकृत सीटों के सापेक्ष मात्र 220 अभ्यार्थियों के प्रवेश पर नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाचार्य महिला पॉलिटेक्निक झांसी को निर्देशित किया की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए संचालित पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर, फैशन डिजाइनिंग सहित अन्य विषयों में शत प्रतिशत प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। यदि शत प्रतिशत प्रवेश नहीं होता है तो उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनपद में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के दौरान श्रीमती बेबी रानी मौर्य मंत्री, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश ने जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 476531 लाभार्थियों को उपचारित करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भारत सरकार द्वारा स्वीकृति एमआरआई मशीन की जानकारी प्राप्त की और जल्द से जल्द अस्पताल में स्थापित किए जाने के निर्देश दिए ताकि गरीबों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा सके।
नवीन सभागार में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए विभागीय कार्यों में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान में कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाते हुए शासन हित में कार्य करने का सुझाव दिया, जनपद में टीकाकरण में भी सुधार लाए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की यदि सुधार नहीं होता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की प्रगति में भी सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।
मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की और आपूर्ति में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत दिनों जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एकदम चरमरा सी गई थी लेकिन अब जो सुधार हुआ है उसे और बेहतर किया जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय के बच्चों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसकी अतिरिक्त विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया परिषदीय विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना, परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद सामग्री एवं मध्यान भोजन योजना शत प्रतिशत पूर्ण कर ली गई है।
बैठक में आईसीडीएस पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने जनपद में अति कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और निर्देश दिए किन बच्चों पर अधिक से अधिक फोकस किया जाए ताकि सभी बच्चे सामान्य श्रेणी में आ सके। उन्होंने जनपद में स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में विधायक सदर रवि शर्मा ने पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे योजनांतर्गत कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और टीकाकरण में लापरवाही बरतने की शिकायत की, उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान में कालाबाजारी की भी जानकारी दी।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा से दौरान विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने मेडिकल कॉलेज में कैंसर के मरीजों के लिए सुविधाएं दिए जाने की मांग करते हुए उन्होंने विधायक निधि से धनराशि देने को कहा ताकि गरीब लोगो को बार-बार ग्वालियर न भागना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने आरईएस/ जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए सडक़ों को गड्ढा मुक्त किए जाने की मांग करते हुए आवागमन सुचारु हो सके।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने अवैध खनन को लेकर कुकरगाँव की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने की ना करने की जानकारी दी, उन्होंने अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करने की शिकायत प्रभारी मंत्री से की।
सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंहल ने नगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दौरान लगातार आने वाली समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए सुझाव दिया कि संबंधित विभाग यदि आपस में बैठकर कार्य योजना तैयार करें तो सड़क चौड़ीकरण कार्य में समस्या नहीं होगी।
इस दौरान बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड की भी समीक्षा हुई। पंचायती राज विभाग, खाद्य विपणन, उच्च शिक्षा, लोक निर्माण विभाग की नई सड़कें एवं सेतु निगम की संचालित परियोजनाओं की भी जानकारी ली गई।
बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की एक-एक परियोजना के विषय में जानकारी दी।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, मेयर बिहारी लाल आर्य, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य, जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल,महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस पी शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुजान सिंह लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!