विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ विकासखंड बबीना के ग्राम मोटा खैलार में*
*अपर कृषि निदेशक ने ग्रामवासियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरित किए*
—————-
झांसी : विकसित कृषि संकल्प अभियान सम्पूर्ण प्रदेश में 29 मई से 12 जून 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा जनपद झांसी के लिए नामित अपर कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, कृषि भवन लखनऊ श्री अनिल पाठक ग्राम मोटा खैलार, विकासखंड बबीना, झांसी में विकसित कृषि संकल्प अभियान के संचालित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।अअ
इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों जिसमें भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी से प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुलतान सिंह, डॉ बद्रे आलम, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ अतीक अहमद आदि के द्वारा खेती की नवीनतम विद्याओं, प्राकृतिक खेती, मृदा परीक्षण, पशुओं की नस्ल सुधार, एफ0पी0ओ0 आदि के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण कृषक श्री आत्माराम राजपूत, राजकुमार दुबे, सीता राम द्वारा रासायनिक खेती से दूरी बना कर प्राकृतिक खेती शुरु करने की जानकारी दी गई।
कृषि विभाग, कृषि निदेशालय लखनऊ के अपर कृषि निदेशक श्री अनिल पाठक ने ग्रामवासियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण करते हुए उसके लाभ के बारे में भी बताया।
संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 एल.बी. यादव द्वारा उपस्थित कृषकों को मृदा परीक्षण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान की गई।
उप कृषि निदेशक झांसी श्री एम.पी.सिंह, से जनपद में इस वर्ष से शुरू हुई सोलर फेंसिंग को लगाएं जाने हेतु दिए जाने वाले अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया के साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता के विषय में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।
अपर जिला कृषि अधिकारी श्री पवन मीना द्वारा जनपद में ख़रीफ की विभिन्न फसलों के बीज एवं ऊर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्री दीपक कुशवाहा, श्री धर्मेंद्र प्रताप, श्री अनिल कुमार, श्री धर्मराज मीना, श्री लल्ला सिंह, निधि यादव कार्यक्रम प्रभारी, कुमारी कल्पना, श्री संदीप शुक्ला गोदाम प्रभारी,सतीश पचौरी बी.टी.एम., धीरेन्द्र कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
——————–