*विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ एम.एस.राजपूत इं.कॉ. प्रेमनगर झाँसी में वृक्षारोपण*
झाँसी – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज एम.एस.राजपूत इं.कॉ. प्रेमनगर झाँसी में वृक्षारोपण किया गया व साथ ही सभी से कहा गया पर्यावरण की रक्षा के लिए एक वृक्ष अवश्य लगाए और पर्यावरण का प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण होता है और हमारे सामूहिक प्रयासों से भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी अधिक हरी-भरी हो सकती है। विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम दैनिक जीवन में स्थायी आदतें अपनाकर अपने पर्यावरण की रक्षा करने का सामूहिक संकल्प लें। प्रकृति की रक्षा करना न केवल एक जिम्मेदारी है, बल्कि हमारे राष्ट्र और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक कर्तव्य भी है। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक अरुण सिंह, प्रधानाचार्य सियारामशरण चतुर्वेदी, शिक्षक नजाकत अली, समाजसेवी मुकेश बाजपेई, चंद्रमोहन तिवारी, विश्वनाथ मिश्रा, लल्ला मास्टर, नीरज, सीताराम उपस्थित रहे अंत मे सभी का आभार प्रधानाचार्य सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया।