झाँसी – सूर्यांशी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट, झाँसी ने आज अपने स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय कला महोत्सव “रंगायन–2025” का भव्य शुभारंभ किया। यह आयोजन 26 से 28 जून तक राजकीय संग्रहालय, झाँसी में आयोजित किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक श्री किशन सोनी द्वारा माननीय मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद ईशाक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज कुमार गौतम और श्रीमती कामिनी बघेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा फीता खोलकर दीप प्रज्वलन कर चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें संस्थान के जूनियर, सीनियर एवं पूर्व छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। कार्यक्रम का संचालन अमर सोनी ने किया।
मुख्य आकर्षण:
प्रख्यात कलाकार श्री इशाक़ जी (लखनऊ) द्वारा लाइव पेंटिंग डेमोन्स्ट्रेशन एवं कला संवाद का आयोजन किया गया। उन्होंने ऐक्रेलिक माध्यम से नाइफ़ वर्क की बारीक तकनीकों को प्रतिभागियों के समक्ष प्रदर्शित किया।
प्रदर्शनी में शामिल पेंटिंग्स की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है, जिससे युवा कलाकारों को प्रोत्साहन एवं प्लेटफ़ॉर्म मिल सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, कला प्रेमियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सहभागिता रही।
यह आयोजन सूर्यांशी परिवार के विद्यार्थियों के लिए न केवल एक प्रदर्शन मंच है, बल्कि उनके आत्मविश्वास, संवाद कौशल और कला-समर्पण को सशक्त करने का एक सुनहरा अवसर भी है। इस अवसर पर सुमन जी, कुसुमलता, जगदीश लाल जी, अरविंद श्रीवास्तव, बलराम सोनी, दिनेश श्रीवास्तव, प्रवीण राजा, अलख साहू, ऋतु जैन, अनन्या, प्रेम, नम्रता, मोना, संगीता, योगेश, ध्रुव, सुमित, कृतिका, सुमित, दिव्य, नीलाक्षी, ऋषिका, आदि उपस्थित रहे।
“रंगायन–2025” के आगामी दो दिनों में प्रख्यात कलाकार श्री श्याम कुमावत (महाराष्ट्र) का लाइव डेमोन्स्ट्रेशन, कला चर्चा, संगीत संध्या, ऑन स्पॉट पोर्ट्रेट स्केचिंग एवं समापन समारोह आयोजित किए जाएंगे।