• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झांसी इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पितृ पक्ष के अवसर पर वृद्धाश्रम में बांटे उपहार

ByBKT News24

Sep 26, 2024


अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झांसी इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पितृ पक्ष के अवसर पर वृद्धाश्रम आईटीआई में निवास करने वाले वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात किया और उनकी खैर खिदमत लिया । पितृ पक्ष के पावन अवसर पर संगठन के सदस्यों ने दान स्वरूप सभी निवासियों को एक एक जोड़ी हवाई चप्पल और उनके उपयोग के लिए 25 किलो नमकीन दिया । सभी लोग इतना प्यार एवं उपहार पाकर बहुत ही खुश हुए और हम सभी भी उनके चेहरे पर खुशी देखकर बहुत ही आत्म विभोर हुए ।

इस मौके पर अध्यक्ष वेटरन फ्लाइंग ऑफिसर एसएस प्रसाद, महासचिव वेटरन सार्जेंट देवेश खरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेटरन कैप्टन एसपी त्रिपाठी, कैप्टन राजवीर सेंगर, कोषाध्यक्ष सूबेदार केएम पाण्डेय, सूबेदार केके मिश्रा, सुबेदार आरएस सेंगर, सूबेदार यूएन पचौरी, वेटरन नायब सूबेदार पुष्पेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सार्जेंट श्याम प्रकाश, सार्जेंट आरबीएस तोमर, सार्जेंट आरके श्रीवास्तव, हवलदार सीपीएस तोमर, मनोज राजावत, सत्यपाल यादव, अशोक कुमार शर्मा, ठाकुर प्रसाद यादव, सत्यपाल वैश्य, गोविंद सिंह इत्यादि पूर्व सैनिक और वृद्धाश्रम के सभी सदस्य, संचालक और स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सूबेदार केके मिश्रा ने किया अंत में अध्यक्ष वेटरन फ्लाइंग ऑफिसर एसएस प्रसाद ने सभी उपस्थित सदस्यों को इस पुण्य कार्य में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।


error: Content is protected !!