• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाए जाने के निर्देश ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई समस्या न हो:- अपर जिलाधिकारी “प्रशासन”

ByBKT News24

Jul 22, 2025


रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाए जाने के निर्देश ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई समस्या न हो:- अपर जिलाधिकारी “प्रशासन”

** 43 सेक्टर व 43 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में संपन्न होगी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

** जनपद में RO/ARO की परीक्षा हेतु बनाए गए 43 परीक्षा केंद्र, सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश

** सकुशल परीक्षा संपन्न कराना सभी संबंधितों की जिम्मेदारी-: अपर जिलाधिकारी

** जनपद के 43 परीक्षा केदो पर 18984 परीक्षार्थी देंगे समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में 27 जुलाई 2025 (रविवार) को उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी(प्रा0) परीक्षा-2023 की तैयारी व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में केंद्र व्यवस्थापको एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य सभी संबंधितों के साथ बैठक आहुत की गई। इस अवसर पर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के परीक्षा समन्वयक श्री डी के सिंह उपस्थित रहे।
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०)-2023 का आयोजन जनपद के कुल 43 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 27 जुलाई 2025 (रविवार) को पूर्वान्ह 09:30 बजे से 12:30 बजे अपरान्ह तक सम्पन्न होनी है। समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा हेतु जनपद के 43 परीक्षा केंद्रों पर कुल 18984 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति रहेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने निर्देश दिए के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाए ताकि परीक्षा देने हेतु आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने के लिए उचित मार्गदर्शन किया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग को भी निर्देशित किया की परीक्षार्थियों को किसी भी दशा में समस्या परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या न हो उसके लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्नपत्र/ओएमआर सीट के गोपनीय बण्डल को निर्धारित समय पर टेजरी के डबललॉक से प्राप्त करते हुए परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराएंगें तथा संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक गोपनीय बंडलों को प्राप्त कर वीडियोग्राफी कराते हुए कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध कराएंगे। पूरी प्रक्रिया के दौरान परीक्षा की संवेदनशीलता को बरकरार रखते हुए समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होगी।परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज के समन्वय परवेक्षक श्री डी पी सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त सेक्टर/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की तिथि 27 जुलाई 2025 (रविवार) को गोपनीय शील्ड पैकेट प्राप्त करने के लिए कोषागार प्रातः 05:30 बजे उपस्थित होंगे तथा गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारम्भ होने से 01:30 घण्टे पहले परीक्षा सामग्री अपने सेक्टर के परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रधानाचार्य/ केन्द्र व्यवस्थापक को नियमानुसार प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी स्टेटिक/ सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, कक्षों में विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था करने, शौचालयों के साथ ही साफ सफाई आदि समस्त परीक्षा केंद्रों पर करने के निर्देश दिए जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापको को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए अन्यथा जवाबदेही तथा कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में एस पी सिटी श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,सहायक परवेक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार एंव श्री अतुल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सभी नियुक्त सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य सभी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित उपस्थित रहे।
_______________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!